Home national पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बोले- मैं छोटे सपने...

पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बोले- मैं छोटे सपने नहीं देखता

67
0
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा से देशवासियों को जय विकास परियाजनाएं की समर्पित
  • 16 राज्यों की 1 लाख करोड़ से अधिक की लागत की 114 परियोजना जनता को समर्पित की
  • गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड को किया राष्ट्र के लिए समर्पित

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम से देशभर में 1 लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । पीएम मोदी ने ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन भी किया, जो राष्ट्रीय राजमार्ग -48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा । पीएम मोदी ने कहा, पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे। वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास व लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं । 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो चुका है। ये सिर्फ वो प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें मैं खुद शामिल हुआ हूं। इसके अलावा मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है । प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन का विस्तार, उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ रिग रोड के तीन पैकेज, हिमाचल प्रदेश में एनएच-21 के कीरतपुर से नेरचौक खंड सहित विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here