Home राजनीति पीएम मोदी ने चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए क्यों चुना मेरठ?...

पीएम मोदी ने चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए क्यों चुना मेरठ? समझिए BJP का ‘मास्टर प्लान’

88
0

(विश्व परिवार)-मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 370 सीटों से अधि क पर जी त का लक्ष्य रखा है, वहीं भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन नेशनल डेमो क्रेटिक अलायंस (NDA) के लिए 400+ सीटें हासिल करने का टारगेट सेट किया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) इस चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार के बीते 10 सालों के कार्यकाल और कामकाजों को मुख्य मुद्दों के तौर पर इस्तेमाल करेगी । इसमें अव्वल दर्जे पर राम मंदिर, जम्मू कश्मीर से अनु्च्छेद 370 का अंत, सीएए जैसे मुद्दे शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (31मार्च, 2024) से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने इस बार भी अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत 80 लो कसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश से करने का फैसला किया है|

मेरठ से ही क्यों चुनाव अभिया न की कर रहे शुरुआत?

राजनीतिक दृष्टि कोण से ये सवाल बेहद अहम है, जिसका जवाब समझना भी ज्यादा कठिन नहीं होगा । ये तो आसानी से समझा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश से पीएम मोदी के चुनाव अभियान के शुरुआत की वजह क्या है, वो कहते हैं न कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही हो कर जाता है। देश में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्य में यूपी 80 सीटों के साथ पहले स्थान पर है। अब सवाल उठता है कि मेरठ ही क्यों ? तो इसका जवाब है- चुनाव में भाजपा का सबसे बड़ा मुद्दा , राम मंदिर… अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, भाजपा ने 90 के दशक से जिस मुद्दे को सबसे
ज्यादा जोर-शोर से उठा या और सत्ता में आने पर राम मंदिर बनाने का वादा किया , वो वादा अब पूरा हो चुका है। भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से इस बार मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को टिकट दिया है। ये वही नाम है, जिन्हों ने देश के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान श्री राम का किरदार निभाया था । राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ से अपना उम्मीदवार बनाया है, ऐसे में यदि नरेंद्र मोदी इस क्षेत्र से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे तो इसका असर सभी रामभक्तों पर छोड़ने की कोशिश होगी । राम मंदिर के मुद्दे को भाजपा ने अब तक उतने जोर-शोर से नहीं उठाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी । हालांकि अब जब चुनावी अभियान के लिए पीएम मोदी मैदान में होंगे तो देश की जनता को राम मंदि र के मुद्दे से लुभाने की पूरी कोशिश करेंगे |

रविवार को मेरठ में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद उत्तरप्रदेश के मेरठ में रविवार को एक रैली संबोधित कर राज्‍य में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी । भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे। भाजपा मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को प्रधानमंत्री की रैली के समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है। चुनाव प्रबंधन में पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया , ‘प्रधानमंत्री की मेरठ रैली पश्चिमी उप्र में मील का पत्थर साबित होगी । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इस बार राज्य की सभी 80 सीट पर जीत हासिल करेगा।’ उत्तरप्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुना व होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है। पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा । हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को
मतदान होगा । पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आएंगे अरुण गोविल! मेरठ में भाजपा ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक राजनीतिक जानकार ने बताया , ‘अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति इसी वर्ष 22 जनवरी को प्राण
प्रतिष्ठा करने के बाद मोदी राज्‍य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी अरुण गोविल के क्षेत्र से कर रहे हैं, जो राम की भूमिका निभाने के बाद पूरे देश में आदर के साथ पहचाने जाते हैं।’ अरुण गोविल भी प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रह सकते हैं।  पश्चिम उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का प्रभाव है और अभी हाल ही में
रालोद भाजपा नीत राजग में शामिल हो गया । भाजपा और रालोद ने मोदी की रैली के लिए व्यापक तैयारी की है। भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख शिवकुमार राणा ने बताया कि केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्था के मैदान पर रविवार शाम साढ़े तीन बजे होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में बसों , कारों और ट्रैक्टर के जरिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है। भाजपा के सहयोगी रालोद के प्रवक्ता आतिर रिजवी ने बताया कि रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह भाजपा के साथ मंच साझा करेंगे भाजपा तथा रालोद नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, गन्ना किसान से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास पर चर्चा होगी । केंद्र सरकार ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया है। चौधरी चरण सिंह रालोद प्रमुख जयंत के पितामह और रालोद संस्थापक दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के पिता थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here