नई दिल्ली (विश्व परिवार) । सरकार ने आम लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाएगा. नई स्कीम के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले लोगों को सब्सिडी जारी किया जाएगा. इस योजना के तहत कम से कम 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1-किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30 हजार की सब्सिडी दी जाएगी. 2 किलोवाट सिस्टम लगाने वालों को नई सब्सिडी 60,000 रुपये होगी, जबकि 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने शख्स को 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. आइए जानते हैं आप कैसे इस योजना में सब्सिडी पा सकते हैं.
कैसे मिलेगी सब्सिडी
- सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए अपनी स्टेट एंड इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा.
- दूसरे स्टेप में कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए अप्लाई करें.
- तीसरे स्टेप में जब आपको Feasibility Approval मिल जाए, तो किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवाएं.
- इंस्टॉलेशन पूरा होने पर प्लांट की डिटेल जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
- आगे के स्टेप में नेट मीटर की इंस्टॉलेशन और DISCOM द्वारा जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा.
- लास्ट स्टेप में जब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए तो पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करें. आपको 30 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी.
कहां से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. अपनी पूरी जानकारी के साथ आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इतने रुपये होंगे खर्च
सरकार ने जानकारी दी थी कि इस योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाएगा, जिस अपनी घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल कराना होगा. सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत कुल 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी.