रायपुर(विश्व परिवार)- बीजापुर के पीडिया में हुई नक्सली मुठभेड़ को पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने फर्जी बताया है, जिसपर बालोद पहुचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नक्सली को 5 साल पाला है। बस्तर के लोगों के साथ अन्याय किया, अब बस्तर के लोगों के साथ न्याय हो रहा है, बस्तर में शांतिबहाली होगी, बस्तर विकास की ओर बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कांग्रेस कभी नही चाहती है कि बस्तर के विकास हो, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा और अच्छी शिक्षा मिले और जब भी ऐसे सेना या सुरक्षाबल उपलब्धियां हासिल करती है तो उसपर प्रश्नचिन्ह उठाने का काम ये कांग्रेस के लोग लगातार करते रहे है।
वही नारायणपुर में कांग्रेसी नेता की हुई हत्या पर अरुण साव ने मामले में कड़ाई से जांच करने और दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है।दरअसल, आज डिप्टी सीएम अरुण साव आज अपने एकदिवसीय दौरे पर बालोद जिले के गुंडरदेही मुख्यालय में आयोजित सेन समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सेन जयंती समारोह में शरीक हुए।जहां उन्होंने समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया।