तत्काल उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व खेल मंत्री टंकराम वर्मा को लिखा पत्र एवं भरोसा दिलाया कि अतिशीघ्र होगी राजहरा वासियों की मांग पूरी
करोड़ो की रॉयल्टी देने वाला नगर विकास में पिछड़ा
दल्लीराजहरा(विश्व परिवार) । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राजहरा की समस्या को संज्ञान में लेकर उपमुख्यमंत्री व खेल मंत्री को लिखा पत्र एवं भरोसा दिलाया कि अतिशीघ्र होगी राजहरा वासियों की मांग पूरी द्य गुरुवार को
राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, गुंडरदेही विधानसभा प्रभारी सौरभ लुनिया एवं खेल संघ के पदाधिकारी व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल विशाल मोटवानी,प्रेम जायसवाल,विनोद गुणधर,अमित जायसवाल ,अशोक लोहिया , महावीर चोपड़ा, चेम्बर उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन,जयदीप गुप्ता एवं बालोद जिला शतरंज़ संघ अध्यक्ष शेखर गुप्ता के द्वारा गत दिनों दल्ली राजहरा के विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर दल्ली राजहरा के विकास एवं उत्थान के लिए निवेदन किया गया था द्य उस मुलाकात पर उन्होंने समस्याओं का सकारात्मक पहल करते हुए बहुत जल्दी निराकरण का भरोसा दिलाया था। डॉ.रमन सिह ने उनकी बात को संज्ञान में लेते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला बालोद श्री विजय शर्मा जी से दल्ली राजहरा की ओर ध्यान आकर्षित हेतु पत्र लिखा गया है द्य पत्र में कहा गया है कि दल्ली राजहरा के व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के द्वारा मेरे समक्ष उपस्थित होकर दल्ली राजहरा के उत्थान एवं विकास हेतु निम्न बिंदुओं पर निवेदन किया गया है, जो है :–
1.दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण एवं दल्ली राजहरा को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करें द्य
2. दल्ली राजहरा के 270 एकड़ भूमि का पट्टा निशुल्क एवं रियायत दर पर प्रदान करें द्य
3. दल्ली राजहरा के 130 एकड़ भूमि को राजस्व विभाग को दिया जाए द्य
4. दल्ली राजहरा में सर्व सुविधा युक्त 100 बिस्तर का निर्माण अतिशीघ्र कर करवाये जाए द्य
5. बाईपास सडक़ का निर्माण करवाये द्य
6. रेलवे भूमि पर बसे सभी लोगों को पट्टा प्रदान करवाये द्य
7. खनिज न्यास निधि के 50 प्रतिशत की राशि राजहरा के विकास के लिए देने एवं
सप्ताह में तीन दिन चलने वाले एक्सप्रेस ट्रेन को बिलासपुर तक चलाने की मांग रखी गई है।जिसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए डॉक्टर रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ने अग्रिम कार्यवाही के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी को भेजे गए पत्र की कॉपी राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी को भेजी है द्य गोविंद वाधवानी ने राजहरा वासियों से कहा है कि यह बड़ी खुशी की बात है कि माननीय रमन सिंह जी के द्वारा राजहरा की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उपमुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है। उम्मीद है कि राजहरा की समस्याओं का अतिशीघ्र के निराकरण होगा।