Home छत्तीसगढ़ प्रदेश को CBSE के सबसे ज्यादा टॉपर्स देने वाला संस्थान बना वाइब्रेंट...

प्रदेश को CBSE के सबसे ज्यादा टॉपर्स देने वाला संस्थान बना वाइब्रेंट अकादमी, 10वीं के 30 और 12वीं के 27 बच्चों के 90 प्रतीशत से अधिक अंक

73
0

छत्तीसगढ़(विश्व परिवार) – छत्तीसगढ़ में CBSE 10th और 12th के बहुत से विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किए। इनमें सबसे अधिक संख्या में होनहार स्टूडेंट्स देने वाला कोचिंग वाइब्रेंट अकादमी है। जहां पढ़ने वाले 10वीं के 30 और 12वीं के 27 बच्चों ने 90 प्रतीशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं।

बता दें, वाइब्रेंट अकादमी के छात्र छात्राओं  द्वारा cbse बोर्ड परिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन लगातार चतुर्थ वर्ष भी जारी रहा, कक्षा दसवी के 30 छात्रों द्वारा 90 परसेंट और कक्षा बारहवीं में 27 छात्रों ने भी 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है। 10वीं के प्रांशु अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ टॉप करते हुए 99%, धुर्वी पटेल 98.40%, अदिति जाधव 98.20%, आरव तिवारी 98%, रंजीत सिंह 97.80%, सयम घोष 97.40%, स्वास्तिका बरुई  96%, प्राची मिश्रा 95.40%, विवान मंडरहा 95.40%, आनंद स्वरूप 95%, आलोकित चैतन्य पाण्डेय 94.60%, सौम्या गुप्ता 94.60%, जतिन कोर्राम 94%, भूषण साहू 94%, प्रत्युष परिदा 93.60% और अन्य 20 छात्रों ने भी 90 परसेंटेज के ऊपर अंक प्राप्त किया है।

कक्षा 12वीं में भी छात्रों द्वारा प्रशंसनीय परिणाम प्राप्त किया जिसमें राघव कुमार शर्मा 94.02%,ऊर्जा सोनी 94.2%,पायल बिस्वास 93.2%,आलोक कुमार पांडु 92%,क्षितिज माहेश्वरी  91%,राहुल सिंग 91.2%,विष्णु शंकर 91% तथा अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अन्य छात्रों ने भी 90 % प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरांकित किया|

JEE में लगातार चतुर्थ वर्ष स्टेट रैंक देने के बाद के बाद बोर्ड परीक्षा में भी चतुर्थ वर्ष लगातार स्टेट टॉपर प्राप्त कर रिकॉर्ड रच दिया है, संस्था के संरक्षक ऋषि केशरी, विवेक सिंग,दीपक तिवारी,रतनेश केशरी, विवेक शर्मा,सनी केशरी एवं समस्त स्टाफ द्वारा बच्चो की उज्जव भविष्य की कामना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here