Home रायपुर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ में उद्योग एवम व्यपार जगत कि समस्याओं...

प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ में उद्योग एवम व्यपार जगत कि समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध- नई उद्योग नीति ,होलसेल कॉरिडोर पर शासन स्तर पर सुझाव देने का निर्णय

59
0

रायपुर(विश्व परिवार) | छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा अब व्यापारी वर्ग avm उद्योगों की समस्याओं को जिला स्तर पर निराकरण किया जाएगा वही नया रायपुर में होलसेल कोरिडोर के निर्माण ,एवम दुकानों के आबंटन संबंधित सुझाव मुख्यमंत्री, वितमंत्री एवम नया रायपुर विकास प्राधिकरण को देने का निर्णय लिया गया है वही नई उद्योग नीति में छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास के लिए अपने सुझाव उद्योग मंत्री एवम उद्योग सचिव को शीघ्र ही दिए जायेगे, उपरोक्त जानकारी प्रकोष्ठ के प्रचार प्रसार सचिव संतोष बैद ने देते हुए बताया की भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी सदस्यों कि आहूत बैठक प्रदेश संयोजक श्री लाभचंद जी बाफना की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे सर्वप्रथम सहसंयोजक श्री मुकेश शर्मा, बजरंग खंडेलवाल , एवम सुभाष अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की 11 में से 10 सांसद भाजपा के विजय श्री प्राप्त करने में व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा 82 विधानसभा में व्यपारी सम्मेलन के आयोजन जो की श्री लाभचंद जी बाफना के नेतृत्व में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए थे की भी प्रमुख भूमिका थी चुनाव में भाजपा के विजय श्री के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ,प्रदेश अध्यक्ष श्री किरणदेव जी को बधाई का प्रस्ताव पारित किया गया, बैठक में भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि प्रदेश एवम जिला स्तर पर व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारी वर्ग की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए संबंधित अधिकारी तथा मंत्रियों से मिलकर उन्हें लिखित सुझाव दिए जायेगे बैठक को प्रदेश संयोजक श्री लाभचंद जी बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा में हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत के लिए अथक प्रयास किया जिसने सबसे प्रमुख कार्य 90 में से 82 विधानसभा में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन था जिसमें हजारों की संख्या में व्यपारी वर्ग ने उपस्थिति दर्ज कराई वही अब छत्तीसगढ़ डबल इंजन की सरकार है छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है अतः निश्चित रूप से हमारी बात सुनी जाएगी शीघ्र ही माननीय श्री विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री जी, एवम वितमंत्री श्री ओपी चौधरी जी से मिलकर व्यापार जगत के हित में हम कार्य करेंगे, बैठक को श्री बजरंग खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए नए रायपुर में होलसेल कोरिडोर में निर्माण एवम आबंटन में व्यापार प्रकोष्ठ कि सहभागिता निर्धारित करने का प्रस्ताव दिया वही प्रचार सचिव संतोष बैद ने अपने उद्बोधन में नई उद्योग नीति पर उद्योग सचिव को सुझाव देने प्रस्ताव दिया, श्री मुकेश शर्मा ने भी बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ की गतिविधियों को प्रचारित करने एवम उसे प्रदेश पदाधिकारियों के जानकारी में लाने पर जोर दिया श्री सुभाष अग्रवाल जी ने जिला स्तर पर व्यपारियो के हित में जिला इकाई को सक्रिय करने सुझाव दिया बैठक का संचालन प्रकोष्ठ के कार्यालय प्रभारी श्री नीतीश दुबे जी ने करते हुए बैठक में अल्प समय में सभी की उपस्थिति के लिए आभार प्रगट किया बैठक में प्रमुका रूप से सह कार्यालय प्रभारी दिलीप गंगवानी,तथा भिलाई से भागचंद जैन, दुर्ग से विष्णु अग्रवाल, कोरबा से हितानंद अग्रवाल राजनांदगांव से मन्नूलाल ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here