Home Blog प्रसार भारती नई दिल्ली में विजनरी इंडियन अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ....

प्रसार भारती नई दिल्ली में विजनरी इंडियन अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने की सम्मान…

55
0

रायपुर प्रसार भारती आकाशवाणी केंद्र पार्लियामेंट स्ट्रीट नई दिल्ली में विजनरी इंडियन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के करकमलों से रंगमंच अभिनेता लोक कला साधक डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को ” विजनरी इंडियन अवार्ड ” से सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तियों को सम्मानित किया गया।

डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा संचालित लोक रंजनी लोककला मंच रायपुर तथा विभिन्न नाटक में अभिनीत नाटक “राजा फोकलवा” “दसमत कईना” वीर नारायण सिंह, का मंचन देश भर के प्रमुख शहरों के मंचों पर समारोह में किया गया जिसमें एन.सी.पी.ए.थियेटर मुंबई, पृथ्वी थिएटर मुंबई, भारत पर्व लाल किला नई दिल्ली, प्रवासी भारती दिवस बेंगलुरु,भारत रंग महोत्सव दिल्ली, इंदिरा कला दिल्ली, जवाहर कला केंद्र जयपुर, अंतर्राष्ट्रीय गिरमिटिया रंग महोत्सव कुशीनगर, राजीव गांधी मंच गोंडा गोवा, रविंद्र मंच कोलकाता, रविंद्र मंच भुवनेश्वर ओडीशा, संगीत नाटक अकादमी का कार्यक्रम शिलांग, लोक मंथन गुवाहाटी, विरासत महोत्सव देहरादून, मैसूर दशहरा, कूल्लू दशहरा, अगरतला संगीत नाटक अकादमी, फिल्म सिटी गुब्बी कर्नाटक, चेन्नई, नागपुर, भारत भवन भोपाल, राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव झांसी, कला महोत्सव कांटा भाजी, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर, खजुराहो महोत्सव, सिरपुर महोत्सव, इलाहाबाद कुंभ, उज्जैन कुंभ, भाग्य नगर हैदराबाद, प्रयागराज महाकुंभ, राजिम कुंभ मेला, चक्रधर समारोह रायगढ़, चित्रकूट महोत्सव, छत्तीसगढ़ दिवस पर दिल्ली के राजभवन में प्रस्तुति, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में प्रतिवर्ष प्रस्तुति, के अलावा छत्तीसगढ़ सहित देश भर के अनेकों मंचों पर सफलतापूर्वक संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए हैं।

डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है जिसमें कलाश्री सम्मान डॉ. रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हाथों सम्मानित हुए, श्रीमती नादिरा राज बब्बर के हाथों रंग मंच में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कर कमलों से राज्य सम्मान, राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके जी के करकमलों से कला रत्न सम्मान, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस जी के करकमलों से रंग साधक सम्मान, हबीब तनवीर अलंकरण सम्मान, दाऊ मंदराजि सम्मान पद्म विभूषण तिजन बाई के हाथों प्रदान किया गया। डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर के अध्यक्षिय कार्यकाल में संस्कार भारती रायपुर द्वारा प्रथम नाट्य रंग महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ जो प्रतिवर्ष जारी है।

डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा निर्मित एवं अभिनीत शॉर्ट फिल्म स्प्लिटिंग शोल्डर 2018 में कांस फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में प्रदर्शित किया गया। इसी प्रकार 2019 में फेरी टू होमो सेपियंस काठमांडू नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयन किया गया। 2020 में निर्मित शॉर्ट फिल्म द गोल्ड एंड चिकन स्टोरी का चयन बी बॉप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अमेरिका में चयन हुआ एवं प्रदर्शित किये।

डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ की फीचर फिल्म चक्कर गुरुजी के, मनमोहिनी, रोंगोबती ए लव स्टोरी, के अलावा दूरदर्शन हेतु लगभग 27 टेली फिल्म मे अभिनय किया जिसमें मुख्य रूप छत्तीसगढ़ के भांचा राम, वीर नारायण सिंह, राजा फोकलवा, दसमत, फिल्मोनिया, फिल्म के चक्कर, गजराज हाजिर हो, पड़ोसी भाटो, अलकरहा दमांद, सारंगी, कौंवा लेगे कान, बेड़ा तरिया, ओढ़र, वन देवता, सफाई संदेसिया, प्रमुख है। इसके अलावा दूरदर्शन में लगभग 32 छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी गई है। आकाशवाणी में आने को धारावाहिक जिसमें काहत हे मितानिन, नवरात्रि पर्व प्रस्तुति प्रमुख है। नए-नए नाटकों का मंचन निरंतर कर रहे हैं। डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा रंगमंच के साथ सामाजिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण जाति प्रथा को दूर करने नशा मुक्ति हेतु कार्य बालकों के बढ़ते अपराध पर कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार हेतु आयोग पर्जक गतिविधियों से जोड़ने प्रशिक्षण सीनियर सिटीजन के लिए कार्यक्रम निरंतर आपके द्वारा किया जा रहे हैं।

आपको प्राप्त इस उपलब्धि के लिए अनेकों लोगों ने बधाई दिए हैं जिसमें योगेश अग्रवाल, रिखी क्षत्रीय, हेमंत माहुलिकर, शशांक शर्मा, जागेश्वर मानसर, राकेश तिवारी, पद्मश्री डॉक्टर डॉ.जीडीसी भारती बंधु, पद्मश्री राधेश्याम बारले, रंजन मोढ़क, वैभव किशोर, संत फरिकार, डॉ मुक्ति बैस,श्रीमती रंजना गुरु, रत्ना श्रीवास, सहित अनेकों लोगों ने बधाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here