ललितपुर(विश्व परिवार)– विकास खंड बार में अकादमिक रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार सोनी की सुपुत्री प्राची का भारत सरकार के राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर ,गुजरात जो कि भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप घोषित विश्वविद्यालय है, में न्यायालयिक विज्ञान,कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं विधि के समन्वित स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट) की ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर चयन हुआ है। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में इस कोर्स के लिए मात्र 60 सीट उपलब्ध हैं।इसमें प्राची ने ऑल इंडिया क्लैट रैंकिंग के आधार पर अपना स्थान सुरक्षित किया है। प्राची के चयन को जनपद के छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणा एवं उपलब्धि के रूप में रेखांकित किया जा रहा है। प्राची ने बताया कि भविष्य में वह सिविल जज एवं कॉरपोरेट लॉयर के लिए अपनी तैयारी को जारी रखेगी। प्राची पूर्व जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सी.एस. शरण एवं जिला न्यायालय में कार्यरत सुनील कुमार सोनी की भतीजी है।