Home BUSINESS फिनटेक कंपनियों के साथ आज होगी वित्त मंत्री की बैठक, रेगुलेटरी मुद्दों...

फिनटेक कंपनियों के साथ आज होगी वित्त मंत्री की बैठक, रेगुलेटरी मुद्दों पर होगी चर्चा

69
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करेंगी जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर भी शामिल होंगे। फिनटेक सेक्टर में चल रहे रेगुलेटरी मुद्दों को लेकर आज कई कंपनियां वित्त मंत्री के साथ इस बैठक में शामिल होंगी। अमेजन पे, जेरोधा, लैंडिंग कार्ट, पाइन लैब्स और क्रेड जैसी कई जानी-मानी कंपनियों के साथ वित्त मंत्री चर्चा करेंगी और सेक्टर में चल रहे कंप्लाइंस के मुद्दों के साथ-साथ इस क्षेत्र में क्या इनोवोटिव कदम लिए जा सकते हैं, इस पर विचार किया जाएगा।

  • SBI और NPCI भी होंगे शामिल

निजी प्रतियोगियों के अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी (NPCI) के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस मीटिंग में नियामकों और कंपनियों के बीच एक संतुलन बनाने का प्रयास करेंगी। इस मीटिंग के जरिए फिनटेक क्षेत्र में नियमों का अनुपालन और इनोवेशन को बढ़ावा, दोनों काम साथ में संभव हो सकें-इस दिशा में सहमति और चर्चा करने की कोशिश होगी।

  • पेटीएम नहीं होगी इस बैठक का हिस्साः सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय संकट में फंसी फिनेटक कंपनी पेटीएम इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होगी। 31 जनवरी को आरबीआई ने केवाईसी नियमों के उल्लंघन को लेकर कंपनी के खिलाफ रेगुलेटरी एक्शन लेते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऊपर कड़े प्रतिबंध लगाए थे जिनकी मियाद 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च की जा चुकी है।

  • कंपनियों-रेगुलेटर के बीच अनुपालन और इनोवेशन पर सहमति बनाएंगी वित्त मंत्री

मिली जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री फिनटेक कंपनियों से ये कह सकती हैं कि वो इस बात का ध्यान रखें और इसे सुनिश्चित करें कि केवाईसी जैसे कंप्लाइंस पूरी तरह ठीक रख जा रहे हैं कि नहीं। इसके साथ ही आरबीआई और एनपीसीआई जैसे नियामकों से वो कह सकती हैं कि अनुपालन का बोझ इतना ज्यादा भी ना हो कि यह सेक्टर में इनोवेशन को ही हतोत्साहित करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here