Home ललितपुर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें अभिभावक- शैलजा व्यास

बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें अभिभावक- शैलजा व्यास

129
0

● प्राथमिक विद्यालय भारौनी का परिणाम घोषित,बीईओ बार ने मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत-

ललितपुर(विश्व परिवार)–  विकास खंड बार अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भारौनी में कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह, कक्षा एक के बच्चों का प्रवेश उत्सव एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन 10 अप्रैल को आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बार सुश्री शैलजा व्यास जबकि विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक बार के अध्यक्ष ब्रजेश चौरसिया,ब्लॉक मंत्री जितेंद्र कुमार जैन,ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश कुमार साहू, ग्राम पंचायत दैलवारा के ग्राम प्रधान गणेश प्रसाद रजक तथा एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार दीक्षित रहे।
कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती पूजन और सरस्वती बंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को बैच लगाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में कक्षा चार के छात्र अभय प्रताप तथा शैली ने विदाई गीत व अपने विचार भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद वर्मा ने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा 2024 में साक्षी प्रथम,आकांक्षा द्वितीय तथा कृष्णा राज तृतीय स्थान पर रहे।, कक्षा 4 में अनमोल प्रथम,शिवांश द्वितीय,शिवराज तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 03 में शैली प्रथम,अभय प्रताप द्वितीय तथा वेदांश तृतीय स्थान पर रहे।वार्षिक उपस्थिति के आधार पर अनमोल एवं वेदांश प्रथम स्थान पर रहे। दोनों छात्र 229 दिवस में से 225 दिवस विद्यालय में उपस्थित रहे l जबकि शैली ने 221 दिन विद्यालय में उपस्थित रहकर द्वितीय स्थान एवं कृष्णा विश्वकर्मा ने 217 दिवस उपस्थित रहकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय परिवार द्वारा ग्राम प्रधान तथा एसएमसी अध्यक्ष को शॉल तथा श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण किया जायेगा।इस दौरान मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री शैलजा व्यास ने कक्षा एक में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर और उपहार देकर उत्साह वर्धन किया।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को प्रतिदिन और नियमित विद्यालय भेजें।उन्होंने उत्साही तथा सक्रिय बच्चों की भूरि-भरि प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि जो बच्चे विद्यालय प्रतिदिन आते है वह पढाई में भी अव्वल होते हैं। और विद्यालय,माता-पिता व गांव का नाम रोशन करते हैं।विद्यालय का हरा-भरा सुंदर परिवेश बडा ही मनमोहक है।विद्यालय को आकर्षक बनाने में विद्यालय परिवार, ग्रामवासी तथा ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही होगी।
उन्होंने ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। इस अवसर पर एआरपी जयकुमार तिवारी,प्रदीप कुमार सोनी,संकुल शिक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, अरविंद कुर्मी,पुष्पेंद्र साहू,जितेन्द्र तिवारी,ऋषभ कुमार जैन,शिव कृपाल सिंह,भाग्यश्री नामदेव,
ओमप्रकाश भार्गव, गजराज सिंह,सत्यप्रकाश मिश्रा, मदन कुमार,सेन्द्रपाल सिंह,अनिल कुमार,अरविंद कुमार,अशोक कुमार,ओमकार दीक्षित,संजय श्रीवास,भागीरथ,राजेश कुमार, राकेश कुमार,सुनील कुमार, कमला,रुकमणी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार जैन एवं प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के समापन पर सहायक अध्यापिका भाग्यश्री नामदेव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here