नई दिल्ली(विश्व परिवार)। एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बड़ा बहुमत मिलने के अनुमान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी उत्साह डबल हो गया है। नतीजों से पहले लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए आश्वस्त बीजेपी ने जश्न की तैयारियों शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने जीत के बाद शपथ ग्रहण और बड़े समारोह के लिए बड़ी योजना बनाई है और इसे धरती पर उतारने का काम भी शुरू हो गया है।
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रियों के शपथ की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति सचिवालय ने भी डेकोरेटिव मटीरियल के लिए टेंडर जारी कर दिया था। चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन की तरफ से इसकी तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं।
सूत्रों के हवाले से कहा है कि पिछले सप्ताह ही राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गईं। वहीं बीजेपी ने भी जश्न की बड़ी योजना बनाई है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी अपना समारोह भारत मंडपम या फिर कर्तव्य पथ पर आयोजित कर सकती है। यह समारोह शपथ ग्रहण वाले दिन ही आयोजित किया जाएगा।