- भारतीय जैन संगठना के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पारख ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, प्रदेश में जल क्रांति मिशन का आज दिनांक १४- मई को दूसरे तालाब ग्राम कोलर में हुई तालाब पुनर्जीवन कार्य प्रांरभ
कोलर(विश्व परिवार)– हमारा देश पानी के संकट से जुझ रहा है | सकल जैन समाज देश को जल आत्मनिर्भर बनाने के लिए सज्ज है.
पाणी के संकट का एक कारण है। सैकड़ो वर्षों से हर गाँव-गाँव में तालाब जैसे जलाशय उपलब्ध है। बारिश के दिनों में बारिश के पानी के साथ-साथ तालाबो में काफी मिट्टी जमा हो जाती है अगर समय समय पर उस मिट्टी को निकाला नही गया तो तालाब मिट्टी से ही भर जाते है परिणामस्वरूप तालाब सूख जाते है और उन्मे पानी रुकता नही इसकी वजह से पानी की रिसाव भी नही होता और गाँव के अन्य पानी के स्रोत जैसे कुएं और बोरवेल भी सुख जाते है।
एकमात्र समाधान जलाशयों का पुनर्जीवन |
अगर हम टेक्निकल सर्वे करके तालाबों की मिट्टी निकालते हैं तो वह तालाब पानी से लबालब भरेंगे। यह कम खर्चे वाला, किसी भी गांव में आसानी से किया जा सकने वाला, एक सीधा और सरल उपाय है। इतना ही नहीं तालाब से निकाली गई मिट्टी, किसानों की बंजर जमीन को उपजाऊ बनती है और उसका उपयोग भी उस गांव के किसान खुद ही करते हैं। जिससे गांव और किसान खुशाल और समृद्ध और शशक्त होते है |
भारतीय जैन संगठन सकल जैन समाज की ही एक संस्था है, जिसने अथक परिश्रम के कई कठिनाइयों का सामना करते हुए हजारों गाँव में “तालाबों का पुनर्जीवन” करके, पानी के लिए ‘यही एक आसान रास्ता है’ यह सिद्ध किया है। इतना ही नहीं इस प्रक्रिया को किसान, जिला प्रशासन, राज्य शासन, नीति आयोग और केंद्र शासन ने भी सोच समझकर अपनाया है। केंद्र शासन के जल शक्ति मंत्रालय एवं पंचायती राज मंत्रालय ने साथ मिलकर बीजेएस को देश के पानी संकट से आती प्रभावित 100 जिलों में MoU करके कार्य करने का मौका दिया है। हमें गर्व है सभी सरकारों ने सकल जैन समाज को इसके काबिल समझा और देश में जल क्रांति लाने का एक अवसर प्रदान किया। आपको जानकर प्रसन्नता होगी की हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के १५ जिलों को इस परियोजना में शामिल किया गया है
,पहले चरण में हम ६ जिलो में काम प्रारम्भ कर दिया है जिसमें लगभग २० तालाबों पर काम हो रहा है | तालाबों का पुनर्जीवन कार्य रायपुर जिले में शुरू हो चुका है , और आज एक और तालाब का कार्य प्रारम्भ हो रहा है |
जैन समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री बी एल जैन साहब, एवं श्री कोमल चंद जी चोपड़ा इनके द्वारा ग्राम कोलर में नवा तालाब पुनर्जीवन कार्य का शुभारम्भ किया गया जिसमे जे सी बी मशीन को तिलक नारियल कर तालाब पुनर्जीवन कार्य प्रारम्भ किया गया ।
भारतवर्ष के जैन समाज के लिए यह गौरव की बात है कि फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष डॉ. अभय फिरोदिया जी के सहयोग से सकल जैन समाज जल क्रांति का देश भर के कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात, इन पांच राज्यों के 37 जिलों में सैकड़ों तालाबों का पुनर्जीवन करने का भगीरथ कार्य कर रहे है ।
यह अद्वितीय पहल जल क्रांति मिशन के तहत , भारतीय जैन संघटना ने जल संरक्षण के लिया समर्पण दिखाया है और लोगो को जल संतुलन की महत्वपूर्णता समझाने के लिए जनसमर्थन बढ़ने का निर्णय किया है और लगातार कार्य कर रही है |
इस कार्यक्रम शुरुवात नवकार मंत्र और दीपप्रज्वलन से किया गया छत्तीसगढ़ के
रायपुर जिला अध्यक्ष श्री मानवेन्द्र दफ़्तरी जी ने तालाब पुनर्जीवन कार्यक्रम में रायपुर से पधारे विशेष अतिथियों का जल क्रांति कैप अवं तिलक से सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया और तालाब पुनर्जीवन कार्य की
उपयोगिता पर विशेष जानकारी दी, उन्होंने कहा की तालाब पुनर्जीवन कार्य से न सिर्फ तालाब की जल संग्रह क्षमता बढ़ेगी ,कुँए अवं बोरिंग में जल स्तर बना रहेगा, गाद खेतो में डालने से खेत की उर्वरकता बढ़ेगी ,इस प्रकार गाँव जल समृद्ध बनेगा एवं अवं सरपंच जी और उपसरपंच जी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया |
इस कार्यक्रम में वाटर प्रोजेक्ट के राज्य वॉटर हेड श्री विजय जी गंगवाल जी ने पुरे प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए ,बी जे एस के पूर्व कार्यो से अवगत किया,और उपस्थित जनों को पानी की महत्वता पर प्रकाश डाला , | सरपंच श्री अन्नू तारक जी ने गाँव वालो को इन्ही सब जानकारी पर पुनः प्रकाश डाला एवं भारतीय जैन संगठना के कार्य की सराहना करते हुए कहा के हम बी जे एस के माध्यम से इस गाओं को जल समृद्ध जरूर बनाएँगे एवं भारतीय जैन संगठन के कार्य के लिए अपना पूर्ण सहयोग भी प्रदान करेंगे |
कार्यक्रम में जे सी बी मशीन को तिलक नारियल पूजा करके कार्य प्रारम्भ किया गया |
जिला अध्यक्ष श्री मानवेंद्र दफ्तरी जी, जिला महा सचिव श्री चित्रांक चोपड़ा जी ,जिला सचिव श्री हर्षवर्धन जी बाघमार, श्री प्रदीप जी सांकला , श्री वैभव जी गोलछा , श्री राजेंद्र जी पारख , श्री नमन जी लोढ़ा , श्री लोकेश चंद्रकांत जैन, श्री संकेत दफ़्तरी , सरपंच श्री अन्नू तारक जी, उप सरपंच श्री प्रकाश साहू जी आदि उपस्थित रहे |श्री चित्रांक चोपड़ा जी ने सभी उपस्थित अथिति, उपस्थित जनो एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया |