Home रायपुर बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती है टॉपर महक अग्रवाल…

बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती है टॉपर महक अग्रवाल…

46
0

रायपुर(विश्व परिवार)- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) द्वारा घोषित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.40 प्रतिशत हासिल कर महासमुंद की महक अग्रवाल ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. महक अग्रवाल अब बीकॉम ऑनर्स करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हैं |

सराईपाली स्थित इवास वुडलैंड इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा महक अग्रवाल के पिता नवीन अग्रवाल व्यवसायी हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आकर परिवार और स्कूल का नाम रौशन करने वाली महक से मीडिया ने खास चर्चा की |

महक ने बताया कि उसे टॉप 10 में आने की उम्मीद थी, क्योंकि उसने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भी उसने टॉप टेन में जगह बनाई थी. लेकिन उसे इस बात का अनुमान नहीं था कि वह पूरे प्रदेश में टॉप करेगी. टॉप करने के सभी लोग बहुत ज्यादा खुश हैं |

उन्होंने कॉमर्स विषय लेने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि चचेरे भाई-बहन की प्रेरणा से इस विषय का चयन किया था. माता-पिता ने इस निर्णय का समर्थन किया. पढ़ाई में स्कूल प्रिंसिपल से लेकर सभी शिक्षकों का शुरू से पूरा सहयोग मिलता रहा है |

महक ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए शुरू से ही पढ़ाई करने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा न सोचें कि आखिरी में परीक्षा में पढ़ाई कर अच्छे अंक हासिल कर लेंगे |

इसके अलावा जब भी जरूरत महसूस हो, शिक्षकों की मदद लें. यूट्यूब के जरिए भी पढ़ाई में मदद मिलती है. वहीं सफलता हासिल नहीं कर पाए छात्रों के लिए कहा कि हार नहीं माननी है, फिर से लगन से पढ़ाई करें |

नोट्स बनाने का तरीका

महक ने नोट्स को लेकर बताया कि इसमें शिक्षकों की काफी मदद मिली है. वे पढ़ाई के दौरान ही बता देते हैं कि यह बात महत्वपूर्ण हैं, उस दौरान इसे आप हाईलाइट कर लें, तो प्रिपरेशन में काफी काम आता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here