Home रायपुर बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र द्वारा डॉ भीमराव स्मृति चिकित्सालय रायपुर...

बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र द्वारा डॉ भीमराव स्मृति चिकित्सालय रायपुर (छ.ग.) में सीएसआर गतिविधियों का आयोजन

58
0

बैंक ऑफ बड़ौदा ने समाज के प्रति उत्तरदायित्व को निभाते हुए सीएसआर गतिविधियों का आयोजन करता रहता है ।

(विश्व परिवार)-दिनांक 15.03.2024 को इसी क्रम पर श्री भरतकुमार चावड़ा, नेटवर्क उप महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़,भोपाल अंचल एवं श्री अमित बैनर्जी,क्षेत्रीय प्रमुख रायपुर क्षेत्र ने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत डॉ भीमराव स्मृति चिकित्सालय रायपुर (छ.ग.) में में व्हील चेयर एवं वाटरकूलर दान किए . इस अवसर में विशेष रूप से श्रीमती शीतल वर्मा श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा , डी आई एफ, छतीसगढ़ शासन , डॉ तृप्ति नागरिकिया , डीन,पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज डॉ एस बी एस नेताम, सयुक्त निदेशक एवं अधीक्षक एवं अन्य स्टाफगण उपस्थित थे. क्षेत्र की शाखाओं में भी वृहद स्तर पर विभिन्न सीएसआर गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रायपुर क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं के स्टाफ सदस्य , क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से आरबीडीएम श्री बलजीत सिंग और नेटवर्क उप महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा योगदान दिया  ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here