Home national बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन को रू.857...

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन को रू.857 करोड़ का लाभांश सौंपा

52
0

पुणे (विश्व परिवार)बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) देश के सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक है। बैंक ने शुक्रवार को माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए रु.857.16 करोड़ का लाभांश प्रदान किया। श्री निधु सक्सेना, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने श्री विवेक जोशी, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार की उपस्थिति में लाभांश सौंपा। इस अवसर पर श्री आशीष पाण्डेय, कार्यपालक निदेशक और श्रीमती संतोष दुलार, प्रभारी एनबीसीए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी उपस्थित थे । बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वित्तीय वर्ष 24 के लिए रु.1.40 प्रति इक्विटी शेयर (14 प्रतिशत) लाभांश की घोषणा की। यह लाभांश भुगतान वित्तीय वर्ष के दौरान बैंक के उल्लेखनीय वित्तीय कार्य-निष्पादन को दर्शाता है। बैंक का निवल लाभ पिछले वित्तीय वर्ष के रू.2602 करोड़ की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 55.84% बढ़कर रू.4055 करोड़ हो गया ।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और मजबूत बुनियादी संकेतकों के साथ कुल व्यवसाय और जमाराशि संग्रहण के मामले में पीएसबी की सूची में शीर्ष स्थान पर रहा है। बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जमाराशि संग्रहण में 15.66% की वृद्धि और कुल व्यवसाय में 15.94% की वृद्धि दर्ज की । बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वर्ष-दर-वर्ष उल्लेखनीय वित्तीय कार्य-निष्पादन करते हुए बैंकिंग क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित की है। बैंक ने निरंतर बाजार की बदलती परिस्थितियों के प्रति अनुकूलता और स्वीकार्यता दर्शायी है, जिससे यह सेवा प्रदान करने और ग्राहक संतुष्टि के मामले में अग्रणी रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन उसके कर्मचारियों के समर्पण और प्रयासों के साथ-साथ बैंक द्वारा लिए गए रणनीतिक निर्णयों और परिचालन नीतियों की प्रभावशीलता को भी दर्शाता है। इससे बैंक को डिजिटाइजेशन और ‘ईज़ ऑफ बैंकिंग’ पर गहनता से ध्यान देने के साथ लाभ और विकास की गति बनाए रखने में सहायता मिली है। वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 28 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों में 2500 से ज्यादा शाखाओं तथा 2206 एटीएम का व्यापक नेटवर्क है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here