Home राजस्थान भक्तिभाव से मनाया अहिंसा धर्म के प्रणेता विश्व वंदनीय 24 वे तीर्थंकर...

भक्तिभाव से मनाया अहिंसा धर्म के प्रणेता विश्व वंदनीय 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक महामहोत्सव -हुए विविध आयोजन 

47
0
कोटखावदा(विश्व परिवार)– दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में रविवार को अहिंसा धर्म के प्रणेता विश्व वंदनीय 24 वे तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक महामहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 6:00 बजे मंदिर कटला प्रांगण से स्थानीय विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी जुलूस बैंड बाजों के साथ निकाला गया।  प्रातः 7:30 बजे मंदिर कटला प्रांगण में मुनि श्री 108 चिन्मयानंद जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि मुंबई, कोलकाता, जयपुर निवासी तरुण जैन, अनुराग जैन, काला रिखब पाटनी, मदनलाल पाटनी परिवार द्वारा झंडा रोहण किया गया। ध्वजारोहण से पूर्व दिगंबर जैन कार्यकारिणी कमेटी के मंत्री सुभाष चन्द जैन, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पहाड़ियां ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर तिलक लगा कर स्वागत किया।  मानद् मंत्री सुभाष चन्द जैन ने मंदिर कमेटी ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी।
तत्पश्चात कटला प्रांगण से 8:00 बजे बैंड बाजे व गाजे बाजे के साथ जल यात्रा निकाली गई जिसमें आगे आगे केसरिया ध्वज लहराते हुए छात्र चल रहे थे। श्रीजी की पालकी के साथ जुलूस निकाला गया। श्रीजी की पालकी ले जाते हुए मानद् मंत्री सुभाष चन्द जैन, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पहाड़ियां एवं श्री वीर सेवक मंडल जयपुर भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की…अहिंसा धर्म की जय… महावीर का नारा है जिन शासन हमारा है…महावीर का क्या संदेश जियो और जीने… सादा जीवन उच्च विचार महावीर की जय जयकार… नारे लगाते हुए श्रद्धालु गण चल रहे थे महावीर भगवान के जयकारों से सारा वातावरण धर्ममय हो गया। जुलूस मुख्य बाजार व कांच के मंदिर से होते हुए बगीची में पहुंचा, जहां पर पंडित मुकेश जैन शास्त्री द्वारा श्री जी के 21 रजत कलशो की बोली लगाई गई। बगीची से जुलूस बैंड बाजे के साथ जिसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर चल रही थी जुलूस मुख्य मंदिर गया। 10:30 बजे कटला पश्चिमी पंडाल में स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों को मोदक वितरण, अस्पताल में मरीजों को, हिंडोन स्थित जेल के कैदियों को फल वितरण किया गया। मध्यान 12:00 बजे कटला पश्चिमी पंडाल मे श्री वीर संगीत मंडल जयपुर द्वारा भक्ति संध्या सामूहिक पूजन की गई। दोपहर 2:00 बजे भगवान महावीर स्वामी का पालना झुलाया गया, मेरे महावीर झूले पलना…सन्मति वीर झूले पलना…जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने वीर प्रभु का पालना झुलाया।  दोपहर 3:30 बजे कलशाभिषेक किये गए।
 4:00 बजे प्रदर्शनी प्रांगण में मुख्य अतिथि एसडीम हेमराज गुर्जर, तहसीलदार  द्वारा महावीर स्वामी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
 4:30 बजे दिव्यागो को ट्राई साइकिल कृत्रिम पैर बैसाखी, केलिपर्स तथा असमर्थ एवं विधवा महिलाओं को हाथ की सिलाई मशीन वितरण की गयी। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन कार्यकारिणी कमेटी के मानद् मंत्री सुभाषचंद जैन, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पहाड़िया, संयुक्त मंत्री उमरावमल संघी, सदस्य अनिल पाटनी दीवान, मैनेजर नेमीचंद पाटनी, प्रवीण कुमार जैन, विशेषाधिकारी विकास पाटनी, चंदन वाला महिला मंडल आदि जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
साय 7:00 बजे कटला पश्चिमी पंडाल में सामूहिक आरती की गई।
रात्रि 7:30 बजे कटला पूर्वी पंडाल में श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। रात्रि 8:00 बजे सांस्कृतिक मंच पर पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here