प्रेस क्लब, इंदौर में आज वीरवार, 18 अप्रैल 2024 को विश्व जैन संगठन, इंदौर शाखा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन
इंदौर(विश्व परिवार) –पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर पूरे विश्व में अहिंसा और प्राणी मात्र के कल्याण के लिए संदेश प्रसारित हो।
महावीर जन्मकल्याणक के दिन बूचड़खाने और नॉनवेज दुकान बंद बंद रखने का सख्ती से पालन हो। पशु मांस पर सरकारी रियायत और अनुदान बंद हो।
जैन तीर्थो का संरक्षण हो और मध्य प्रदेश सहित जैन कल्याण बोर्ड का गठन हो और एक सेंट्रल जैन कल्याण बोर्ड की स्थापना हो।
देश की पुरातत्व धरोहर का संरक्षण हो, वह भारत देश की धरोहर है और देश की धरोहर की नीलामी न देश में होना चाहिए ना विदेश में होना चाहिए जिससे मंदिरों में होने वाली चोरिया रुक सके।
भगवान महावीर के सिद्धांतो को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
पत्रकार वार्ता में श्री टी के वेद साहब , इंदौर अध्यक्ष मयंक जैन, राजेश जैन दद्दू, राहुल पॉजिटिव, संजीव जैन, हेमंत जैन, राजेश जैन, निर्मल गंगवाल , मयूर जैन, प्रेरणा जैन आदि गणमान्य शामिल थे।
मयंक जैन, शाखा अध्यक्ष