Home झांसी भगवान महावीर जयंती पर पशु-बधशालाएं व मांस बिक्री पर प्रतिबंध को दिया...

भगवान महावीर जयंती पर पशु-बधशालाएं व मांस बिक्री पर प्रतिबंध को दिया ज्ञापन

72
0

झांसी(विश्व परिवार)– भगवान महावीर स्वामी 2550 वां निर्वाण महा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक प्रवीण कुमार जैन के नेतृत्व में जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आगामी भगवान महावीर जयंती के दिन पशु मधुशाला व मांस की दुकान बंद रखने को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सोंपा है।
उप जिलाधिकारी श्री अजय कुमार को ज्ञापन देते हुए भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के महामंत्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के संलग्न शासनादेश के क्रम में 21 अप्रैल को जिले की समस्त पशुवध शालाएं एवं गोश्त की दुकानें बंद रखे जाने का आदेश निर्गत करने का कष्ट करें।
पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम के जैन ने कहा कि भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के अनुपालनार्थ सरकार द्वारा महावीर जयंती को पशुवधन रोका जाना अहिंसा परमो धर्म: को संबल प्रदान करता है।
इस अवसर पर श्री सुरेश जैन मावा वाले,अशोक जैन रतन सेल्स, अधिवक्ता राजेश चौरसिया राहुल नायक आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here