Home मनोरंजन भविष्य मेरी मुट्ठी में कार्यक्रम के समारोह समापन में अतिथि होंगे महापौर...

भविष्य मेरी मुट्ठी में कार्यक्रम के समारोह समापन में अतिथि होंगे महापौर एजाज़ ढेबर

162
0
रायपुर (विश्व परिवार)। सुहिणी सोच संस्था भारतीय सिंधी भाषा विकास परिषद भारतीय सिंधू सभा एवं जे सी आई रायपुर मेट्रो के संयुक्त प्रायोजन से  विद्यार्थियों के लक्ष्य निर्धारण एवं  उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, उनके भविष्य को संवारने हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम   का आयोजन “भविष्य मेरी मुट्ठी में” करने जा रही है,जिसमें रायपुर के छोटे बड़े स्कूल वा महाविद्यालय तथा कोचिंग सेंटर के लगभग 7000 बच्चो एवम् उनके अभिभावकों को मोटिवेट किया जाएगा।
यह वृहद कार्यक्रम  7 अक्टूबर 2023 को इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा,रायपुर में आयोजित होगा। इस प्रोग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।कार्यक्रम के समारोह समापन में महापौर एजाज़ ढेबर जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।इन्हे आमंत्रित करने के लिए संस्था की अध्यक्ष करिश्मा कमलानी सचिव दीक्षा बुधवानी वा महिमा लाहौरी वा संस्था के सदस्यों द्वारा सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया।  इसकी जानकारी कार्यक्रम निर्देशक विद्या गंगवानी एवम  संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी जी ने दी।
भविष्य मेरी मुट्ठी में एक मेगा ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसके मोटिवेशनल ट्रेनर भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वा प्राइम नेशनल ट्रेनर श्री चेतन तारवानी जी है।इस कार्यक्रम में एंट्री पास निः शुल्क है। यह प्रेस विज्ञप्ति संस्था की  मीडिया प्रभारी आरती मयानी ने दी ।
————————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here