Home Election भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार, 100 से ज्यादा नाम हो सकते...

भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार, 100 से ज्यादा नाम हो सकते हैं शामिल

110
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नाम तय कर लिए गए हैं और बस ऐलान शेष है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा की पहली लिस्ट में पार्टी का फोकस उन सीटों पर हो सकता है, जहां पिछली बार हार मिली थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे शीर्ष नेताओं के नाम भी पहली लिस्ट में हो सकते हैं।

भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मांडविया समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को पार्टी आम चुनाव में उतार सकती है। हालिया राज्यसभा चुनाव में पार्टी ने इन्हें संसद के उच्च सदन का प्रत्याशी नहीं बनाया था।

भाजपा प्रत्याशियों की सूची अक्सर इसलिए खास होती है क्योंकि पार्टी नए चेहरों को मौका देती है, लिहाजा सभी की निगाहें सूची पर हैं कि पार्टी जाने-माने चेहरों का टिकट काटकर प्रत्याशियों के चयन में कुछ नए प्रयोग करती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here