- लोककला संरक्षण हेतु विजय मिश्रा सम्मानित
रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ी लोक कला के उन्नयन हेतु बीते 33 वर्षों से भाटापारा में सतत आयोजित लोकोत्सव 2024 में लोक कला मंच सुरता ने मनमोहक प्रस्तुति दी। लोकोत्सव में सूरता के संचालक वरिष्ठ रंगकर्मी विजय मिश्रा ‘अमित’ को डॉक्टर जितेंद्र आडिल स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया।
त्रिदिवसीय लोकोत्सव में सुरता टीम के पैंतीस कलाकारों ने सुवा,करमा, ददरिया,मावलिया जश गीतों की प्रस्तुति से जनमन को मंत्रमुग्ध कर दिया।सुरता के नृत्य निदेशक नरेंद्र जलक्षत्रीय की भरपूर सराहना हुई। इस अवसर पर सभी कलाकार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुरता के कलाकारों में सर्वश्री अर्जुन मानिकपुरी, तोसन निर्मलकर,नीतीश यादव, कृष्णा सपहा, नारायण- लोकेश- चंद्रहास साहू’ देवा कश्यप, अशोक निषाद,अभिषेक पांडे, अंजलि भट्ट मानसी साहू ,नूतन साहू, ऋषिका पांडे,नूतन, रौशनी, ज्योति पायल, सुनीधि साहू,मैरी मसीह ने नृत्य- गायन- वादन में भागीदारी दी।