Home राजिम   भाटापारा लोक कला उन्नयन मंच में फुलझर के कलाकारों को मोहन सुंदरानी...

भाटापारा लोक कला उन्नयन मंच में फुलझर के कलाकारों को मोहन सुंदरानी ने किया सम्मान

54
0

राजिम(विश्व परिवार) | लोक कला को संरक्षित रखने और संवर्धन की दिशा में लगातार 33 वर्षों से समर्पित भाटापारा के लोक कला उन्नयन मंच द्वारा तीन दिवसीय लोक कला महोत्सव का आयोजन 18 मई से 20 मई तक किया गया । आयोजक उन्नयन समिति भाटापारा द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोक कला विधाओं और कला मंडलियों को आमंत्रित किया गया था।

जिसमें अंचल के ग्राम फुलझर घटारानी के सुआ नृत्य को भी मंचीय अवसर गरिमामय मंच में प्रदान किया गया।गौरतलब है कि इस महत्ती कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी की विशेष उपस्थिति रही । सुआ नृत्य की सफलतम प्रस्तुति ने लोकोत्सव मैदान में खचाखच भरे दर्शक दीर्घाओं ने खूब सराहा ।वहीं लोक कलाकारों का सम्मान मोहन सुंदरानी और आयोजक समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने किया।जिसमें संरक्षक नरेन्द्र शर्मा पुर्व विधायक अध्यक्ष रमेश यदु अधिवक्ता जी डी मानिकपुरी सुकृत उपाध्यक्ष घनश्याम सांवरे रघुनाथ प्रसाद पटेल प्रिया सेन सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य मंच पर मौजूद रहे।

इस मंचीय अवसर और सम्मान के लिए जय मां सुआ नृत्य दल ग्राम फुलझर घटारानी के कलाकार गौकरण मानिकपुरी यश कुमार साहू हेमा बाई साहू वन्दना ध्रुव कुलेश्वरी यादव हीना यादव लक्ष्मी साहू टुकेश्वरी ध्रुव चुनेश्वरी ध्रुव छोटी यादव नीतू तारक विजय कुमार पटेल जय राम दीवान दुष्यंत साहू पोखराज साहू कु देविमा साहू अनुसुइया तारक रेखा बाई कंवर आदि ने आभार माना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here