- देश की अग्रणी और विश्वसनीय संस्थान भारतीय जीवन बीमा निगम ने ग्राहकों की चाहत के अनुरूप नई योजना जीवन उत्सव का आज शुभारंभ
मुंबई (विश्व परिवार)। मुंबई में आयोजित इस शुभारंभ समारोह में लिक के चेयरपर्सन श्री सिद्धार्थ मोहती ने जीवन उत्सव योजना को लॉन्च किया इस योजना में विलंबित अवधि की समाप्ति के बाद 10% वार्षिक गारंटीड रिटर्न का प्रावधान है ! यह योजना 90 दिन के बच्चों से लेकर 65 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है ! इस योजना में प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक है ! इस योजना में बीमा धारक को दो तरह के बेनिफिट है पहले रेगुलर इनकम बेनिफिट जिसमें बीमा धन का 10% वार्षिक गारंटीड रिटर्न आजीवन प्रदान किया जाएगा ! दूसरा फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट इसमें बीमा धारक 10% वार्षिक गारंटीड रिटर्न को 5.5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से एल आई सी में ही निवेश कर सकते हैं! इस योजना में फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट के ऑप्शन में आवश्यकता पड़ने पर प्रतिवर्ष 75% राशि प्राप्त की जा सकती है! यह योजना बच्चों की पढ़ाई लिखाई ,नौजवानों के लिए भविष्य की योजनाओं के लिए और 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बीमा की सुरक्षा प्रदान करने वाली है ! इस योजना में प्रीमियम वेवर बेनिफिट , टर्म राइडर बेनिफिट, क्रिटिकल इलनेस राइडर बेनिफिट परमान्मेट एक्सीडेंटल एवम डेथ बेनिफिट भी उपलब्ध है ।