Home रायपुर भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर के पंडरी स्थित मंडल कार्यालय के आधुनिकीकृत...

भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर के पंडरी स्थित मंडल कार्यालय के आधुनिकीकृत भवन का विधिवत उद्घाटन निगम के अध्यक्ष द्वारा किया गया

70
0

रायपुर (विश्व परिवार)। भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर के पंडरी स्थित मंडल कार्यालय के आधुनिकीकृत भवन का विधिवत उद्घाटन निगम के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ महान्ति द्वारा किया गया इस अवसर पर एल आई सी के अध्यक्ष महोदय ने अपने रायपुर आगमन पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए एल आई सी द्वारा बीमा धारकों के हितों में किए जा रहे नए डिजिटल कार्यों के विषय में बताया। श्री महांति ने बताया कि विगत 6 माह में बीमा धारकों की आवश्यकता के अनुरूप गारंटीड रिटर्न वाली योजना जैसे जीवन उत्सव, अमृत बाल को लाया गया है । इसी तरह शेयर बाजार के माध्यम से अधिक रिटर्न प्राप्त करने के लिए निफ्टी 50 और निफ्टी 100 में निवेश की यूलिप योजना इंडेक्स प्लस भी निगम के द्वारा लाई गई है। इसी के साथ निगम के द्वारा जीवन अक्षय , जीवन शांति जैसी पेंशन योजनाओं की एनियुटी दरों में वृद्धि भी की है।अध्यक्ष महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वर्ग के निगमकर्मियों से आह्वान किया कि वर्तमान समय में सभी को ग्राहकों के अनुरूप मार्केटिंग का कार्य करना चाहिए। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष महोदय के साथ मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल से आये क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बाघराय माझी, केंद्रीय कार्यालय के कार्यकारी निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री बी बी जाधव और रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री अशोक ठाकुर ने भी संबोधित किया । उद्घाटन समारोह का सफलतापूर्वक संचालन रायपुर मंडल के विपणन प्रबंधक श्री शशांक सालोडकर द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here