Home नई दिल्ली भारतीय शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर खुला: सेंसेक्स 79,855 के स्तर...

भारतीय शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर खुला: सेंसेक्स 79,855 के स्तर पर पहुंचे, इन सेक्टर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल

29
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार) | भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 79,855 और 24,236 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स पैक में विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स हैं। सुबह 9:25 तक, सेंसेक्स 175 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 79,651 और निफ्टी 45 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 24,187 पर है।

इन सेक्टर्स के शेयर में उछाल

छोटे और मझोले स्टॉक्स में लार्जकैप की अपेक्षा सुस्ती नजर आ रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 36 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 56,329 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 18,653 पर है। आईटी के अलावा रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में भी तेजी है। इसके अलावा ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स पर दबाव बना हुआ है।

ब्रेंट क्रूड 86.81 डॉलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और जकार्ता के बाजारों में तेजी है। बैंकॉक और सोल के बाजार लाल निशान में हैं। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 86.81 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 83.52 डॉलर प्रति बैरल पर खुला।

जानिए क्या कहते है रिसर्च एनालिस्ट

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि निफ्टी में 24,100 एक सपोर्ट लेवल के रूप में काम करेगा। वहीं, 24,200 एक रुकावट का स्तर होगा। अगर निफ्टी 24,100 को तोड़ता है तो यह 24,000 और 23,950 को छू सकता है। वहीं, निफ्टी अगर 24,200 को तोड़ता है तो 24,300 और 24,400 को छू सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here