Home नई दिल्ली भारत रत्न और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने...

भारत रत्न और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे नरेंद्र मोदी

54
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार) | राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सर्वसम्मति से आज शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुन लिया है. वहीं बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भारत रत्न और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर पहुंचे और मुलाकात की. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) से आशीर्वाद भी लिया |

इसके बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के साथी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे. वहीं, नरेंद्र मोदी शाम 4.30 के बाद राष्ट्रपति भवन पहुचेंगे |

सभी कार्यकर्ताओं को सिर झुकाकर किया प्रणाम

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. लेकिन, जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है. इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here