Home रायपुर भिलाई पावर हाउस में ट्रेन नंबर 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस चलती ट्रेन मे...

भिलाई पावर हाउस में ट्रेन नंबर 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस चलती ट्रेन मे ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत एक यात्री की जान बचाई गई

57
0

रायपुर (विश्व परिवार) | दिनांक 15.06.24 को एक यात्री को जिसका नाम परमेंद्र पांडे पिता एन एन पांडे जो शुभम विहार, बिलासपुर के निवासी है । गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर गाड़ी में चढ़ते समय हाथ फिसल जाने से गिरने लगे भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक एस के तिवारी द्वारा बचाया गया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा *आपरेशन जीवन रक्षा के तहत ड्यूटी में तैनात जवानों की सक्रियता से ट्रेनों में चढ़ते समय होने वाले हादसा की निगरानी की जा रही है वाणिज्य विभाग द्वारा उद्घोषणा के माध्यम से चलती गाड़ी में न चढ़ने की सलाह यात्रियों को लगातार दी जा रही है।

गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 18.42 बजे आगमन कर 18.44 बजे प्रस्थान की। यात्री को किसी प्रकार का चोट नही आई । सीसीटीवी कंट्रोल रूम में यात्री को बिठाकर पानी पिलाकर रेस्ट कराया गया फिर दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here