Home रायपुर मंत्री ओपी चौधरी ने कराया अपने ऑर्गेनिक बाड़ी का वर्चुअल टूर, फलदायक...

मंत्री ओपी चौधरी ने कराया अपने ऑर्गेनिक बाड़ी का वर्चुअल टूर, फलदायक पेड़ों के साथ उगाते हैं सब्जी-भाजी, आप भी घर बैठे करिए बाड़ी की सैर…

52
0

रायपुर(विश्व परिवार)- वित्त मंत्री ओपी चौधरी की रायगढ़ के गाँव बायंग में ऑर्गेनिक बाड़ी है. उन्होंने अपनी इस 30-40 डिसमिल की ऑर्गेनिक बाड़ी का सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में वर्चुअल टूर कराया |

मंत्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस ऑर्गेनिक बाड़ी को 6-7 साल पहले विकसित किया था. बाड़ी में नारियल के अलावा आम, नीबू और अमरुद के अलग-अलग किस्मों के पेड़ हैं. इसके साथ ही मुनगा, अनार, कटहल, एप्पल बेर, रामफल, सीताफल, गंगा इमली, चीकू, जामुन, शहतूत जैसे फलों के भी पेड़ लगे हुए हैं. वाटर एप्पल के पेड़ को दिखाते हुए उन्होंने फल के गुणों से परिचित कराया. उन्होंने बताया कि 30-40 डिसमिल एरिया के बाड़ी में 10-12 प्रकार के फलदायी पेड़ लगे हुए हैं, इसके साथ सब्जी-भाजी भी उगा लेते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here