रायपुर(विश्व परिवार)– बुधवार को रायपुर में स्तिथ वृंदावन हॉल में श्रम दिवस के उपलक्ष्य में सफ़ाई कर्मचारी महिलाएँ एवं ई रिक्शा चलाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिलाएँ ना केवल घर को संजों कर रखने में बल्कि अपने गृहस्ती को चलाने में और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में भी सहियोग करती हैं।रायपुर शहर में महिलाएँ इ रिक्षा चला कर एवं शहर की सड़को को सुंदर और स्वच्छ रख कर अपने परिवार की आर्थिक रूप से सहायता कर रही हैं। शुभारंभ फाउंडेशन द्वारा इनका आभार प्रकट कर इन्हें श्रम दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शताब्दी पाण्डे जी, नीता डूमरे जी एवं शिला प्रजापति जी को बुलाया गया।सभी महिलाओं को सन्मति किया गया। शुभारंभ फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति एवं सहियोग से समारोह को सफल बनाया। फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा कटंनकार,सचिव अरूणा यादव जी,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण लाहोटी जी, उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा जी, एवं सहसचिव साधना जी, समता जी, कार्य कारणी शिल्पी सोनवानी, गायत्री साहू, सुषमा जी, संरक्षण छबिलाल सोनी जी, एवं समस्त शुभारंभ ग्रुप के सहयोग से समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।