राजनांदगांव(विश्व परिवार)- लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुए लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने राजनांदगांव के व्यापारियों ने एक अनूठी पहल की है. यहां मतदान करने के बाद उंगली में अमीट स्याही दिखाने पर प्रत्येक मतदाता ग्राहकों को खरीदी पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी |
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान काफी आवश्यक है. निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर मतदाता जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाता रहा है. इसके बावजूद अधिकतम 75-80% ही मतदान होता है. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए राजनांदगांव के व्यापारियों ने अनुठी पहल करते हुए यहां मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रत्येक खरीदी पर 10% की छूट देने का ऐलान किया है. इसके लिए मतदाताओं को मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर अमीट स्याही और पोलिंग बूथ पर ली गई सेल्फी दिखानी होगी. यह छूट मिठाई, कपड़े, बर्तन पर ही नहीं बल्कि सोने और चांदी की दुकानों पर भी मिलेगी |
सराफा दुकानों में मेकिंग चार्ज में 10% की छूट दी जाएगी. राजनांदगांव शहर के प्रतिष्ठ मिठाई दुकान जलाराम के संचालक रामकुमार ने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस तरह की छूट दी जा रही है. वहीं सराफा व्यापारी आशीष बैद ने कहा कि 10% मेकिंग चार्ज में छूट दी जाएगी |
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजनांदगांव शहर के व्यापारियों द्वारा यह पहल की जा रही है. 10% की छूट का सिलसिला मतदान दिनांक 26 अप्रैल की सुबह से देर रात प्रतिष्ठान बंद होने तक जारी रहेगा |