Home रायपुर महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी, भ्रम फैलाना बंद करें कांग्रेसः-...

महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी, भ्रम फैलाना बंद करें कांग्रेसः- लक्ष्मी वर्मा

56
0
  • भाजपा 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में लगभग 700 करोड़ रुपए ट्रांसफर- लक्ष्मी वर्मा
  • जब तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है यह योजना बंद नहीं होगी यह मोदी की गारंटी हैं-लक्ष्मी वर्मा

रायपुर(विश्व परिवार)–  भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कल विश्व श्रम दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए संचालित महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त उनके खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस को करारा जवाब हैं। जो लगातार छत्तीसगढ़ की जनता में यह भ्रम फैला रही हैं कि महतारी वंदन योजना चुनाव तक ही चलेगी और बाद में बंद हो जाएगी। लक्ष्मी वर्मा ने आगे कहा कि महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की गई थी। 10 मार्च को महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित कर राशि जारी की गई थी। ठीक अगले माह अप्रैल की 3 तारीख को महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई और कल । मई श्रम दिवस पर योजना की तीसरी किस्त भी महिलाओं के खाते में हस्तांतरित कर दी गई। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में इस महत्ती योजना को शामिल किया गया था और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस योजना को पूरा करने गारंटी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार 63 लाख 59 हजार 226 हितग्राहियों को जिनके खाते आधार से लिंक थे उनको डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया एवं 6 लाख 48 हज़ार 4 हितग्राहियों को जिनके खाते आधार से लिंक नहीं थे उन्हें एनईएफटी के माध्यम से भुगतान किया गया। महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेश की 70 लाख 26 हज़ार 452 महिलाओं को चिन्हित किया गया था। जिनमें 70 लाख 12 हजार 417 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। मई माह में मृत हुए हितग्राही एवं अपात्र हितग्राहियों को सूची से बाहर करते हुए 70 लाख 7 हज़ार 230 हितग्राहियों को राशि का भुगतान किया गया है। लक्ष्मी वर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लाभार्थी महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हज़ार रुपए दे रही हैं साल से 12 हज़ार रुपए महिलाओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता एवं मातृशक्ति को स्पष्ट कहा है कि जब तक आपके आशीर्वाद से भाजपा की सरकार रहेगी महतारी वंदन योजना बंद नहीं होगी। साथ ही उन्होंने जनता को आगाह किया है कि इस योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी भ्रम फैला रही है कि चुनाव के बाद बंद हो जाएगी। इनके झूठ पर विश्वास नहीं करना है। लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी नफरत की दुकान से भोली भाली जनता को झूठ परोसना बंद करके अपनी बचीं कुची ऊर्जा अपनी बिखरती हुई पार्टी को समेटने में लगाएं तो बेहतर होगा? क्योंकि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here