- श्री विनय मित्र मण्डल के वर्कशॉप में आज 20 दिव्यांगों को बिना सहारे चलते देख सभी रोमांचित
जयपुर(विश्व परिवार) | महावीर इंटरनेशनल त्रिशला द्वारा 50 वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर श्री विनय मित्र मण्डल के पचपेड़ी नाका स्थित वर्कशॉप में पैर कटे दिव्यांगों को जयपुर पैर के वितरण की श्रृंखला में आज 300 वां कृत्रिम पैर वितरित किया गया । भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्री विनय मित्र मण्डल से संस्थापक महेन्द्र कोचर व पूर्व अध्यक्ष खेमराज बैद ने जयपुर पैर वितरण समारोह का शुभारंभ किया । महावीर इंटरनेशनल त्रिशला की सदस्यों द्वारा प्रार्थना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । त्रिशला की संचालक कुसुम श्रीश्रीमाल ने बताया कि आज 20 पैर कटे भाई बहनों को बिना सहारे चलते देखकर सभी उपस्थितजन रोमांचित महसूस करने लगे । सभी जयपुर पैर श्रीश्रीमाल परिवार की बहू बेटियों के सौजन्य से दिये गए हैं । गर्मी की छुट्टियों में सभी बहु बेटियों ने निर्णय लिया कि शॉपिंग में से कुछ कटौती कर दिव्यांगों की सेवा करनी है । श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा संचालित जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप में घुटनों के ऊपर से कटे 7 दिव्यांगों व घुटने से नीचे से पैर कटे 13 भाई बहनों को कृत्रिम पैर लगाकर चलाया गया । इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल त्रिशला की कुसुम श्रीश्रीमाल लीला श्रीश्रीमाल सुनंदा श्रीश्रीमाल राजश्री श्रीश्रीमाल साक्षी श्रीश्रीमाल रंभा श्रीश्रीमाल सुधा सेठिया एकता गोलछा शर्मिला मुनोत उषा कोठारी उर्मिला बरलोटा उपस्थित थी । जोन के चेयरमैन डॉ निरंजन हरितवाल श्री विनय मित्र मण्डल अध्यक्ष महावीर मालू , पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कोचर , खेमराज बैद उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कुसुम श्रीश्रीमाल ने किया ।