राजधानी रायपुर में सभी जगह रक्तदान,जांच चिकित्सा,महावीर प्रसादी भंडारा के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम
महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन स्किल डेवलपमेंट कर देगा हर घर रोजगार
रायपुर (विश्व परिवार)– भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित “15 दिवसीय प्रभात फेरी” में आज चतुर्थ दिवस पर प्रभात फेरी समता भवन टाटीबंध मेन रोड होते हुए टाटीबंदा गुरुद्वारा के पास से टाटीबंध स्थित किड्जी स्कूल टाटीबंध तक निकाली गई।ललित बैद एवं मानक पींचा ने बताया की आज की प्रभात फेरी में बच्चे विभिन्न वेशभूषा धारण कर प्रभात फेरी के आगे जियो और जीने दो का जयघोष करते चल रहे थे।रिम झीम बारिश के बाद भी प्रभात फेरी में आए सकल जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश की परवाह न करते हुए आसपास में निवासरत् क्षेत्रीय जैन समाज के संघ सदस्यों ने अपना उत्साह व कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय व योगदान श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ रायपुर को प्रदान कर समाज के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया। आज की प्रभात फेरी में बच्चे विभिन्न वेशभूषा धारण कर प्रभात फेरी के आगे जियो और जीने दो का जयघोष करते चल रहे थे जिसमे 4 साल से लेकर 14 वर्ष के शामिल बच्चो को प्रथम द्वितीय पुरुस्कार के साथ साथ सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया।प्रभात फेरी पश्चात ब्लड डोनेशन कैंप का योजन प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमे 6 अप्रैल से आज दिनांक 9 अप्रैल तक कुल 50 लोगो ने जीवनदाता रक्त का दान कर अपना पुण्य प्रबल किया है।
महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन स्किल डेवलपमेंट कर देगा हर घर रोजगार
महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन रायपुर के द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2024 के अंतर्गत एक स्किल डेवलपमेंट शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन श्री राजेश मूणत विधायक एवं पूर्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर के कर कमलों से किया गया। विशेष अतिथि श्री वीजय कांकरिया अध्यक्ष ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट, श्री अभय भंसाली कार्यकारी अध्यक्ष, श्री नरेश बैदमुथा ट्रस्टी, श्री राजेन्द्र गोलछा ट्रस्टी, श्री उज्वल झाबक ट्रस्टी, श्री जितेन्द्र गोलछा अध्यक्ष महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2024, श्री सुरेश कांकरिया जी एवं श्री संपत झाबक जी उपस्थित थे। श्री राजेश मूणत एवं श्री पुरंदर मिश्रा जी ने 12 स्टाल के फीते को खोलकर स्किल डेवलपमेंट शिविर का उद्घाटन किया व प्रत्येक स्टाल पर जो प्रशिक्षण दिया जा रहा था उसका मुआयना किया व सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री राजेश मूणत ने इस रोजगारोन्मुखी स्किल डेवलपमेंट शिविर के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का सतत् जारी रखना चाहिए व एक परमानेंट केन्द्र स्थापित किया जाना चाहिए। श्री पुरंदर मिश्रा जी ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है ओर यहां पर सामग्री बनाना सिखाया जा रहा है ओर उसका विपणन भी सिखाया जाएगा जो कि अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो भाग लिया।
आज 9 अप्रैल को कार्यक्रम की श्रृंखला में श्री दिगंबर जैन महिला मंडल मालवीय रोड द्वारा दोपहर 12 बजे भोजन वितरण मालवीय रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर के बाहर किया जायेगा एवं एस.ओ. एस. संस्था में जरूरतमंदों को स्टेशनरी का वितरण किया जायेगा। दोपहर 2.30 बजे लोढ़ा विंग्स ज्ञानवल्लभ उपाश्रय विवाकानंद नगर में करे तीर्थंकर की सैर नाटक का आयोजन किया जाएगा,दोपहर 2.30 बजे सज्जन महिला मंडल गुड़ियारी द्वारा धार्मिक थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एम.जी रोड स्थित जैन दादा बड़ी में रखा गया है। दोपहर 2.30 बजे सखी महिला मंडल शंकर नगर द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला में उपयोगी बर्तन का वितरण किया जायेगा। दोपहर 3 बजे सज्जन महिला मंडल गुड़ियारी द्वारा आओ खेले अंको का खेल गेम का आयोजन किया जाएगा जैन दादा बाड़ी में आयोजित किया जायेगा,शाम 4 बजे श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल डी. डी. नगर द्वारा ड्राइंग एवं आरती सजाओ का कार्यक्रम डी. डी. नगर स्थित वासुपुजय दिगंबर जैन मंदिर हाल में रखा गया है।