Home सागर महावीर जयंती पर अपने घरों में लगवाये ध्वजा

महावीर जयंती पर अपने घरों में लगवाये ध्वजा

112
0

सागर(विश्व परिवार)–  भगवान महावीर स्वामी की 2623 वीं जन्म जयंती पर सागर जैन समाज के प्रत्येक घरों में जैन ध्वजा लगना चाहिए। 21अप्रैल को सुबह सागर नगर में निकलने वाली श्रीजी की भव्य और दिव्य शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति सभी को दर्ज करानी चाहिए।
सागर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया के प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर नमकमंडी से श्री जी की शोभायात्रा सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मोराजी पहुंचेगी जहां पर भगवान का अभिषेक शांतिधारा होगी और वापिस गौराबाई जैन मंदिर पर जाकर समाप्त होगी जैन समाज के सभी घरों के सामने रंगोली डाली जाए और जैन ध्वजा भी लगाए जाएं इसके अलावा पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में और महिलाएं पीले या अपनी महिला मंडल के की ड्रेस में उपस्थित होकर के जुलूस में चले वर्ष में एक बार निकलने वाला जैन समाज का सामूहिक जुलूस पूरी एकता के साथ निकलता है स्वच्छता को देखते हुए जुलूस में डिस्पोजल सामग्री का उपयोग नहीं किया जाए और सफाई पर ध्यान रखा जाए ऐसा निवेदन भी समाज के लोगों से किया गया है
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के शिष्य आचार्य समय सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में कुंडलपुर में महावीर जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है लगभग 300 से अधिक मुनि महाराज,आर्यिकाएं ऐलक और क्षुल्लक महाराज विराजमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here