Home राजिम   महावीर जयंती पर जैन समाज द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन.

महावीर जयंती पर जैन समाज द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन.

78
0

राजिम(विश्व परिवार)– नयापारा राजिम नगर में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए शोभायात्रा निकाली गई प्रथम दिवस महावीर पाठशाला के बच्चों के द्वारा विराथन रैली का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्ग के लोगों ने भाग लेकर अपनी सहभागिता दी. तत्पश्चात ट्रेजर हंट का आयोजन विद्याश्री बालिका मंडल द्वारा किया गया.नारे लिखो प्रतियोगिता ज्ञान ज्योति बहू मंडल के द्वारा आयोजित की गई द्वितीय दिवस प्रभात फेरी नगर भ्रमण में करने के पश्चात जैन भवन में समापन पर स्वल्पाहार का आयोजन मनोज जैन परिवार के द्वारा किया गया रात्रि में विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए समाधि स्थल पर नवयुवक मण्डल द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया.21 तारीख को प्रातः 7:00 बजे रथ यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र में और महिलाएं पीले वस्त्र में भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए विभिन्न झांकियां बनाई गई इसमें

आचार्य विद्यासागर महाराज के पर विद्या रथ का बहुत सुंदर चित्रण किया गया सुरितजैन के द्वारा किया गया जुलूस का समापन महावीर चौक में हुआ जहां पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष शिखर बाफना व कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंघई के द्वारा जैन ध्वज वंदन कर ध्वजा रोहन किया गया नवयुवक मंडल के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन नगर वासियों के लिए किया गया मनोहर बहू मंडल के द्वारा डॉक्टर आनंद सक्सेना रायपुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया नेत्र शिविर के अवसर पर डॉक्टर आनंद सक्सेना की टीम ने नेत्र परीक्षण कर चश्मे का वितरण भी किया विधायक इंद्र कुमार साहू में शिविर में पहुंचकर मनोहर बहू मंडल एवं जैन समाज को इस कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत साधुवाद दिया एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सहयोग का आश्वासन दिया तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे विशाल भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया नगर भ्रमण के पश्चात रैली महावीर चौक पहुंची . उगम कोठारी ने सभी के सवल्पहार की व्यवस्था की रात्रि में 8:00 बजे से दिगंबर जैन समाज द्वारा नसिया जी में भक्ति संगीत का आयोजन किया नांदगांव से पधारी टीना जैन एंड पार्टी ने बहुत ही रोचक प्रस्तुति दी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पांच दिवसी महावीर जयंती महोत्सव संपन्न हुआ अध्यक्ष किशोर सिंघई एवं शेखर बाफना ने समाज के सभी लोगों का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया सभी कार्यक्रमों में सचिव अखिलेश नहर एवं अभिषेक दुग्गड़ ने माहिती भूमिका निभाई  |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here