Home गरियाबंद महिला समूह की महिलाओं ने बैंक कर्मी पर लगाया धोखाधडी का आरोप,...

महिला समूह की महिलाओं ने बैंक कर्मी पर लगाया धोखाधडी का आरोप, खाते में जमा नहीं हुए 2 लाख 50 हजार रूपये, एंट्री कराने पर हुआ खुलासा

25
0

छुरा(विश्व परिवार)। गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के 4 कलस्टर कि दो दर्जन महिला स्वसहायता समूह कि महिलाओ ने शुक्रवार को छुरा थाना पहुंच कर छुरा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौपते हुए छुरा नगर के बैंक आफ बड़ौदा बैंक के कैशीयर पर समूह की महिलाओं के द्वारा बैंक मे जमा किए गए ढाई लाख रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुए बैंक के कैशीयर पर एफ आई आर दर्ज कर उन्हें न्याय दिलाने ज्ञापन सौपा।

छुरा विकासखंड के जय बंजारी माँ स्वसहायता ग्राम पंचायत मडेली कि स्वसहायता समूह की अध्यक्ष सरोज बाई,सचिव दसोदा बाई, एवं भावना स्वसहायता समूह कोड़ामाल महिला स्वसहायता समूह, अध्यक्ष त्रिवेणी बाई, सचिव लीला बाई द्वारा थाना प्रभारी छुरा को लिखित मे दिये गये आवेदन मे बताया है कि वे सब समूह कि महिलाये है और उनके द्वारा लोन लेकर छोटे मोटे कार्य किया जा रहा है, लोन कि राशि पटाने के लिये छुरा मुख्यालय स्थित बैंक आफ बड़ौदा मे ख़ाता खुलवाकर हमेशा लेनदेन कर रहे थे, 03/11/2023 को जय बंजारी स्वसहायता समूह के अध्यक्ष सचिव द्वारा बैंक पहुंचकर 30,000 हजार रूपये जमा पर्ची मे भरकर बैंक के कैसीयर को दिया गया बैंक के कैशीयर द्वारा पैसा रखकर जमा पर्ची मे सील लगाकर वापस समूह कि महिलाओ को दिया लेकिन कुछ महीने के बाद ज़ब महिला समूह कि अध्यक्ष सचिव बैंक पहुंच ख़ाता एंट्री कराया तो उनके होश उड़ गये उनके द्वारा जमा किये गये 30,000 हजार रूपये जमा ही नहीं हुए थे जिसके बाद अध्यक्ष सचिव द्वारा बैंक मैनेजर से बात किया गया लेकिन उन्होंने भी पुराना मामला है कहकर पल्ला झाड़ लिया इसी तरह भावना स्वसहायता कि महिला समूह के द्वारा 49000 हजार कि राशि बैंक मे कैसीयर को दिया गया जिसके बाद रकम रखकर कैशीयर द्वारा महिला समूह को जमा पर्ची मे शील लगाकर दिया गया लेकिन ज़ब ख़ाता एंट्री कराया गया तो उनके खाते मे भी 49000 हजार जमा नहीं था रानीपरतेवा कलस्टर कनसिंघी कलस्टर को मिलाकर 2 दो लाख 50 हजार रूपये का गबन का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने कि मांग कि है साथ ही महिला समूह कि महिलाओ ने जांच के उपरांत कैशीयर द्वारा और भी घोटाले सामने आने कि बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here