रायपुर (विश्व परिवार) – सरस्वती शिक्षा मंदिर छत्तीसगढ़ नगर रायपुर में परीक्षा के दौरान बच्चों की परेशानी को देखते हुए ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें ओम नेत्र केंद्र से दो डॉक्टर सेवा कार्य में लगे हुए हैं, सभी छात्र-छात्राओं के साथ काफी लोग इसमें लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही डॉक्टर शोभना तिवारी के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा एवं दवाई वितरण का आयोजन भी किया गया है ।
नेत्र जांच के दौरान सभी बच्चों को ट्रस्ट के द्वारा फल वितरण भी किया गया । यह कार्यक्रम 19 और 20 मार्च तक दो दिन तक रहेगा ।
छत्तीसगढ़ नगर के अलावा दूर-दूर से लोग निशुल्क चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं । ट्रस्ट के पदाधिकारी और विद्यालय की शिक्षक,शिक्षिकाएं सभी इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया ।