वाराणसी(विश्व परिवार) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम की शपथ लेने के बाद अब वाराणसी पहुंचे हैं. वह दो दिन के वाराणसी दौरे पर रहेंगे. यहां सबसे पहले उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है. यहां पीएम मोदी ने किसानों से संवाद करते हुए जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि साथियों इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है. इससे एक नया इतिहास बना है. ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था, तबसे भारत में किसी सरकार ने हैट्रिक नहीं लगाई थी. अब आपने यह मौका मोदी को दिया |
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार बनारस आया हूं. मैं बनारस की जनता को नमस्कार करता हूं. काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों के मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर पूरी वाराणसी नगरी को सजाया गया है. इसके साथ ही पीएम की सुरक्षा की दृष्टि से कई सारे इंतजाम किये गए हैं. ऐसे में मुख्य सड़कों को डायवर्ट किया गया है. तो वहीं बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता वाराणसी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं |