शिवाजी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण
रायपुर(विश्व परिवार) – छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरानी बस्ती व प्रोफेसर काॅलोनी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल संचालक मुकेश शाह, प्राचार्या द्वय नफीसा रंगवाला व रशीदा फजली ने वर्ष भर में आयोजित स्पर्धाओं के विजेताओं समेत विभिन्न वर्गों के पुरस्कार प्रदान किए। वर्ष भर अपनी सक्रियता, अनुशासन, अध्ययन, रचनात्मकता तथा सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार दिया जाता है जो इस वर्ष मानसी पाण्डे, रोजिना खातून, काव्यांश देवांगन व लक्ष छाजेड़ को दिया गया।
इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ अनुशासित विद्यार्थी के लिए महक मेघानी, पूर्विका ठाकुर, कन्हैया यदु व अनघ देशकर को सम्मानित किया गया। वर्ष भर सभी कार्यक्रमों व स्कूल की अन्य व्यवस्था संबंधी गतिविधियों में पूर्ण सक्रियता से भाग लेने के लिए शिफा जोया, याशिका पृथवानी, अक्ष अग्रवाल व संजोग कुमार को सर्वाधिक सक्रिय विद्यार्थी का पुरस्कार दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ सदन (बेस्ट हाउस) के लिए प्रभारी शिक्षिकाएं पुष्पा सोनी, ज्योति रवानी, आरती शर्मा, वर्षा साहू, स्वधा श्रीवास्तव, जनकुमारी बंजारे व अनामिका साहू पुरस्कृत किए गए, जबकि इन्ही सदनों के प्रभारी विद्यार्थियों अलिशा परवीन, अंजली घोष, हर्षिता साहू, गार्गी यदु, सत्यम साहू, रौनक अग्रवाल, जय सागर व शौर्य अवधिया को भी उनके सदनों को सर्वश्रेष्ठ सदन के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए उनके बीच से कुछ विद्यार्थियों को प्रभार दिया जाता है ऐसे विद्यार्थियों में हेड गर्ल महक परवीन, असिस्टेंट हेड गर्ल मेघा सोनकर, जूनियर हेड गर्ल वीणा साहू, हेड बाॅय आकाश सोनकर, असिस्टेंट हेड ब्वाॅय सागर देवांगन, जूनियर हेड बाॅय सनी जाना को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा इस वर्ष में साल भर स्कूल में उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। विशेष तौर पर दो सगे भाई भाई-बहन आकाश सोनकर व मेघा सोनकर के लिए सबके सामने विशेष प्रशंसा कर तालियों से अभिनंदन किया गया जिन्होंने पिछले 15 वर्षों में अर्थात् नर्सरी से बारहवीं तक में एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली। गत् वर्ष अपनी कक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिकाओं निर्मला बिसेन, पार्वती देवांगन, रूपा साहू, किरण साहू, शिरीन परवीन, नीना शर्मा ने भी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।