Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय की पहल पर बच्ची का ईलाज शुरू, परिजनों ने जताया...

मुख्यमंत्री साय की पहल पर बच्ची का ईलाज शुरू, परिजनों ने जताया आभार

74
0

जशपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु ने साय के पहल से जशपुर जिले विधान सभा कुनकुरी विकास खंड दुलदुला के निवासी रमेश मरावी पत्नी राजमती मरावी के पुत्री भूमिका मरावी उम्र 18 माह की इलाज रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में इलाज होना प्रारंभ हो गई है। मरीज के परिजनों ने बताया हमें 16 जून 2022 को संतान के रूप में पुत्री प्राप्त हुई जो कि जन्म से ही काफी कमजोर व कुपोषित है, जिसका शरीर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। अत्यंत गरीब होने के कारण बच्ची का इलाज नहीं करा पा रहे थे, जिससे परिवार काफी परेशान था। जिसे सुनकर समाजसेवी रामजीत दीवान बीमार बच्ची की सहायता के लिए आगे आएं। वह कुनकुरी से रायपुर पंहुचकर विष्णु देव साय से मिलकर बच्ची की बीमारी की जानकारी दी गई। जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने सहानभूति दिखाते हुए यथाशीघ्र अधिकारियों को एम्स में इलाज के लिए निर्देशित किया। जिन्हें लेकर रामजीत दीवान ने सारी कागजी कार्यवाही कराते हुए एम्स रायपुर में एडमिट कराया। उस दौरान सेवानिवृत्त डॉ. जगनारायण सिंह सिदार पत्थलगांव भी सहयोग के लिए मौजूद रहें। वहां बच्ची का ईलाज शुरू हो गया। जिससे परिवार में बच्ची के स्वास्थ होने की एक उम्मीद जग गई। बच्ची के परिजनों ने सहयोग के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here