Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से मिले मनरेगा कर्मी, राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी नियमितिकरण...

मुख्यमंत्री से मिले मनरेगा कर्मी, राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी नियमितिकरण करने की मांग

83
0

रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश के मनरेगा कर्मचारी नियमितिकरण को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. इस बार भाजपा सरकार से कर्मचारियों को बहुत उम्मीद हैं. राजस्थान मे वर्तमान भाजपा सरकार ने 4966 मनरेगा कर्मियों के लिए नियमित पदों के लिए पत्र जारी किया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी कर्मचारियों को एक नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह क्षत्री के नेतृत्व मे प्रांतीय दल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजस्थान की भांति मनरेगा कर्मियों के नियमितीकरण किए जाने की मांग की. साथ ही मनरेगा कर्मचारियो ने कैबिनेट की बैठक मे संविदा कर्मचारियों के अवकाश को 18 से 30 दिवस करने के लिए भी आभार प्रकट किया. बता दें कि 7 मार्च 2024 को मनरेगा कर्मचारियों ने अपनी समस्याओ और नियमितीकरण के सम्बंध मे मुख्यमंत्री से मुलाकात किया था. छत्तीसगढ़ के मनरेगा कर्मचारियों मे भी अब नियमितीकरण की आस जगी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here