महिलाएं हाथों में फूल मालाएं लिए खड़ी हैं, ‘जय श्री राम’ के नारों की आवाज़ तेज़ होती जा रही है.
मेरठ(विश्व परिवार) -जैसे ही गाड़ियों का काफ़िला क़रीब से गुज़रता है, महिलाएं फूल बरसाने लगती हैं. वो कुछ आगे बढ़कर ऑडी कार की सनरूफ़ से बाहर निकलकर हाथ जोड़ रहे अरुण गोविल को माला पहनाती हैं.
अरुण गोविल कुछ फूल उठाते हैं और महिलाओं की तरफ़ फेंक देते हैं, महिलाएं इन फूलों को आंखों से लगा लेती हैं.
मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार और टीवी धारावाहिक रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के चुनाव प्रचार में माहौल भक्तिमय है.
कई महिलाएं कह रही हैं, ‘भगवान राम को टीवी पर देखा था, आज साक्षात देख लिया.’