कोरबा। (विश्व परिवार) कोरबा से अंबिकापुर जाने के लिए कटघोरा की ओर राहुल गांधी बढ़े तो रास्ते में कोहड़िया के समीप सड़क किनारे कुछ लोगो ने भगवा झंडा लेकर जय श्री राम और मोदी – मोदी के नारे लगाए। इसके बावजूद राहुल गांधी गाड़ी से नीचे उतरकर युवकों को मिलने पहुंच गए और उनसे हाथ मिलाते हुए मोहब्बत का पैगाम दिया। काफिला आगे बढ़ने लगा तो विरोध करने वाले युवको को अपने अंदाज में फ्लाइंग किस भी दी।
कोरबा जिले में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गाड़ी से उतरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाने वाले लोगों को मोहब्बत का पैगाम राहुल गांधी मिले और उनसे हाथ मिलाया। कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मोहब्बत में बहुत ताकत होती है। भाजपा के कार्यकर्ता भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध करने के लिए खड़े थे लेकिन जब यात्रा वहां से गुजरी और जननायक राहुल गांधी जी उनसे मिले अपने अंदाज में फ्लाइंग किस भी दी।