Home खेल मोहम्मद शमी की जगह इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस...

मोहम्मद शमी की जगह इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस में भी बदला खिलाडी

54
0

(विश्व परिवार)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर उससे पहले दो टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पहला बदलाव गुजरात टाइटंस  टीम में देखने को मिला है. फ्रेंचाइजी ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया |

इसके अलावा हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने भी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. मधुशंका हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा |

सबसे पहले गुजरात की बात करते हैं, जिसमें फ्रेंचाइजी ने शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को लिया गया है, जो इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. संदीप ने 2019 में IPL में कदम रखा था, लेकिन अब तक सिर्फ 5 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं |

जबकि शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है. इसी कारण से शमी जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नहीं खेल पाएंगे. गुजरात फ्रेंचाइजी ने शमी के रिप्लेसमेंट संदीप को 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया है. KKR ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले संदीप को रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया |

इनके अलावा दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई टीम में साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका शामिल हुए हैं. 17 साल के मफाका ने हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन किया था. वो इस बार आईपीएल नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब वो मुंबई टीम में शामिल हो गए हैं|
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस बात का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के मीडियम पेसर मफाका ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. यानी वो अब आईपीएल में बतौर अनकैप्ड प्लेयर शामिल हुए हैं. मफाका की बेस प्राइस 20 लाख रुपये रही थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here