Home रायपुर यात्रियों के लिए बुरी खबर! कल से 8 जुलाई तक रद्द रहेगी...

यात्रियों के लिए बुरी खबर! कल से 8 जुलाई तक रद्द रहेगी दर्जनभर ट्रेनें, तो कई चलेगी देरी से…

25
0
रायपुर(विश्व परिवार) | यात्री ट्रेनों के कभी लेट – लतीफी तो कभी परिचालन रद्द होने से सफर करने वाले यात्री विगत लंबे समय से परेशान है। वहीं अभी चार दिन पहले भी कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था, जिससे अभी तक वे ट्रेन भी समय से नहीं चल रही है, जिससे फिर से आवश्यक कार्य के चलते करीब 14 ट्रेनों का परिचालन 29 जून से रद्द कर दिया गया है। जिससे उमस भरी गर्मी के बीच सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं।
रेलवे द्वारा विगत लंबे समय से रेलवे लाइन विस्तार का काम किया जा रहा है। इससे कई जगह काम पूरा हो गया है तो कहीं जगह अभी काम चल रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अभी और कितने दिनों तक विस्तार का काम चलेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में अब दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी स्थित लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य का कार्य किया जाना है। जिसके लिए रेलवे द्वारा 9 दिन का ब्लॉक लिया जा रहा है।
ऐसे में अब 29 जून से 08 जुलाई तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली मुंबई-हावड़ा रूट की दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। जिससे अब इस रुट से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं सफर करने वाले यात्रियों की मानें तो इस साल भीषण गर्मी के चलते नौकरी पेशा वाले लोग बच्चों को अपने गृह ग्राम में छोड़ दिए थे, जो अब स्कूल चालू होने के बाद वापस लौटने लगे हैं। ऐसे में लगातार ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से इनकी समस्या बढ़ गई है।

ये ट्रेनें देर से होंगी रवाना

वहीं 30 जून को गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 30 मिनिट देरी से रवाना होगी साथ ही 01 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द डेढ़ घंटा देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही 30 जून को गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे तथा 01 जुलाई को गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस डेढ़ घंटा देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही 05 जुलाई तक गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस ढ़ाई घंटा देरी से रवाना होगी। साथ ही 01 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तों एक्सप्रेस एक घंटा देरी ले रवाना होगी |

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 04 से 06 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस तथा 06 से 08 जुलाई तक गाडी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 04 से 06 जुलाई तक गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द तथा 06 से 08 जुलाई तक गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसके साथ 04 जुलाई गाडी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार तथा 06 जुलाई को गाडी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 06 जुलाई को गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार तथा 07 जुलाई को गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 05 जुलाई को गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी तथा 07 जुलाई को गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 06 जुलाई, को गाडी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी तथा 09 जुलाई को गाडी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 06 जुलाई तक गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार तथा 08 जुलाई तक गाडी संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here