Home व्यापार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा CAPS शाखा का शुभारंभ

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा CAPS शाखा का शुभारंभ

147
0
रायपुर (विश्व परिवार)। देश के अग्रणी बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 01.12.2023 को अपनी CAPS (Collection And Payment Service – संग्रहण और भुगतान सेवा) शाखा का शुभारंभ रायपुर मोदहापारा स्थित कार्यालय में किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में यूनियन बैंक की यह प्रथम CAPS शाखा है। इस शाखा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा दोनों राज्य क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। इस शाखा द्वारा दी जाने वाली संग्रहण सेवाओं में अपकंट्री चेक कलेक्शन (यूएनआई कलेक्ट प्लस), स्थानीय चेक/ नकद संग्रहण सेवा (यूएनआई कलेक्ट), वर्चुअल अकाउंट मोड – एनईएफटी/ आरटीजीएस/ आईएमपीएस (यूएनआई ई कलेक्ट), मैंडेट आधारित कलेक्शन डायरेक्ट डेबिट (यूएनआई डायरेक्ट डेबिट), शासनादेश आधारित संग्रहण NACH (UNI e NACH), प्रायोजक बैंक के रूप में ई- जनादेश (यूएनआई एमएमएस), स्वीप सुविधा एबीबी (यूएनआई स्वीप) एवं एकीकृत शुल्क संग्रहण सेवाएँ UFCS (यूनिफ़ी शुल्क संग्रहण) शामिल हैं। इसी प्रकार भुगतान सेवाओं में थोक भुगतान हस्तांतरण/ एनईएफटी/ आरटीजीएस/ आईएमपीएस (यूएनआई क्रेडिट) संवाददाता बैंक और थोक डीडी आहरण व्यवस्था (यूएनआई डीडी), थोक चेक लेखन सेवाएँ (यूएनआई चेक) एवं थोक भुगतान NACH (UNI NACH) सेवाएँ शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में ग्राहकों एवं संस्थाओं को दी जाने वाली सेवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये इस शाखा को आरंभ किया गया है।  इस अवसर पर यूनियन बैंक के केंद्रीय कार्यालय के Large Corporate के मुख्य महाप्रबंधक श्री पी. के. सेमल, मप्र एवं छत्तीसगढ़ के अंचल प्रमुख एवं क्षेत्र महाप्रबंधक श्री बी. पी. दास, रायपुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख श्री अनुज कुमार सिंह, उपक्षेत्र प्रमुख श्री सौरभ चफेकर एवं श्री पुष्कर कुमार सिन्हा तथा शाखा प्रमुख श्री कमल जोशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
————————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here