Home EDUCATION यूपीएससी ने जारी किए सिविल सेवा के नतीजे, आदित्य श्रीवास्तव ने किया...

यूपीएससी ने जारी किए सिविल सेवा के नतीजे, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, टॉप फाइव में दो लड़कियां, 1016 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

90
0

लखनऊ(विश्व परिवार)यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टॉप किया है ।जबकि टॉप फाइव में दो लड़कियां हैं। 2 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक चली इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद आज यह परिणाम जारी किए गए हैं।

यूपीएससी में 1016 पदों के लिए 1 फरवरी 2023 को आवेदन जारी किया था। 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए गए थे। 28 मई को प्री के बाद 12 जून को इसके नतीजे घोषित किए गए थे। फिर 15 से 24 सितंबर 2023 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था। 8 दिसंबर 2023 को मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद इस वर्ष 2 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक साक्षात्कार हुआ। फिर आज नतीजे घोषित कर दिए गए।

बता दे कि पहले स्थान पर आदित्य श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान तीसरे पर अन्य रेड्डी और चौथ पर पी के सिद्धार्थ राजकुमार तथा पांचवें पर रूहानी है। कुल 1016 पदों में से सामान्य श्रेणी के 347, ईडब्ल्यूएस के 115, ओबीसी के 303, एससी के 165 और एसटी के 66 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को आईएएस, आईपीएस, इनकम टैक्स,रेलवे जैसी 24 विभागों की सेवाएं अलॉट की जायेंगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here