रायपुर(विश्व परिवार)- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा में 99.50 प्रतिशत हासिल कर जशपुर की सिमरन शबा (Simran Saba) ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा सिमरन आगे पढ़ाई पूरी कर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती है |
प्रदेश में टॉप आने पर खुशी से लबरेज सिमरन शबा ने मीडिया से खास चर्चा में बताया कि टेलर पिता मोहम्मद शाहिद अंसारी ने कभी उन्हें किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. पढ़ाई के लिए जो भी जरूरी चीजें थी, उन्हें खुशी-खुशी मुहैया कराई |
सिमरन ने टॉप आने के पीछे शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि स्कूल बहुत ही ज्यादा अच्छा है. वहां के प्रिंसिपल और टीचिंग स्टाफ भी बहुत ही ज्यादा सपोर्टिव है. उसने बताया कि यूपीएससी एग्जाम देकर आईएएस ऑफिसर बनना. चाहती हूं. वहीं सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत कंसंट्रेट रहें तो सफलता जरूर मिलेगी |
वहीं बेटी की सफलता से गदगद पिता मो. शाहिद अंसारी ने चर्चा में बताया कि सिमरन के टॉप आने से छत्तीसगढ़ से लेकर झारखंड तक परिवार में खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार झारखंड में है. बेटी की सफलता से पूरे परिवार में खुशी है |
उन्होंने कहा कि सिमरन कभी ट्यूशन पढ़ने के लिए नहीं गई, क्योंकि स्कूल में पढ़ाई बहुत अच्छी है. मैने कई बार ट्यूशन के लिए पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया, क्योंकि स्कूल में शिक्षकों का अच्छा सपोर्ट मिलता था.जो भी उसे क्लियर नहीं होता है, स्कूल से क्लियर हो जाता है |