रक्तदाताओं को किया रक्तवीर की उपाधि से सम्मानित
ललितपुर– भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर जैन युवा संगठन के तत्वावधान में एवं श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति ललितपुर के निर्देशन में 17वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जैन युवा संगठन द्वारा पिछले 16 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैन समाज ही नहीं अपितु सर्व समाज के सभी वर्गों के द्वारा रक्तदान किया जाता है। रक्तदान करने में जैन समाज की महिलावर्ग ने इस बार सर्वाधिक भूमिका निभाई है। 108 यूनिट रक्तदान में आधे से ज्यादा रक्तदान की संख्या महिला वर्ग की रही। महिला वर्ग द्वारा किये अनुपम कार्य से संपूर्ण समाज में हर्ष व्याप्त है। जहां लोग रक्तदान को लेकर डरे हुए रहते हैं वहीं इन महिलाओं ने युवतियों ने बढ़- चढ़कर रक्तदान कर जिओ और जीने दो का संदेश दिया है। रक्तदान शिविर में 80वी बार रक्तदान कर चुके अनुपम जैन अनोरा ने पुनः रक्तदान किया वहीं संजीव जैन सीए ने 50वी बार रक्तदान कर भगवान महावीर स्वामी के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सुमित जैन चंदावली ने पूरे परिवार सहित रक्तदान किया।
शिविर में मुहम्मद सलमान खान, संदीप साहू एवं शशांक साहू के साथ एक सैकड़ा से अधिक लोगो ने रक्तदान किया। जैन युवा संगठन के तत्वावधान एवं श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सर्व प्रथम भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात जैन समाज ललितपुर के अध्यक्ष अक्षय टडैया एवं महामंत्री आकाश जैन ,जैन युवा संगठन के संरक्षक प्रदीप सतरवास, प्रबंधकमोदी पंकज जैन पार्षद, राजकुमार कैप्टन, सीए संजीव जैन,
सनत जैन खजुरिया, विजय जैन दिगम्बर, डॉ सुनील संचय,अंकुर शानू बाबा ,अशोक देलवारा,शील चंद अनौरा, अक्षय आदि द्वारा
सभी रक्तदाताओ को रक्तवीर उपाधि से सम्मानित किया गया। जैन युवा संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं मंगलवार भक्तांबर मंडल सेवा दल के सभी सदस्यों ने विशाल रक्तदान शिविर में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
इस दौरान रक्तदान मनोज बबीना, श्रीश सिंघई, संजय मोदी, शैलेन्द्र जैन वीटू, विकास सीए, अनुपम सीए, विशाल जैन, रितेश जैन, नीलेश रसिया, सोनू रस्सी, अमित जैन, चंद्रेश जैन, गोलू अनौरा, संकेत जैन, निमेष जैन, प्रतीक रोड़ा, अनूप इमलिया, चिराग इमलिया, नमन जैन, सुमित जैन, पुष्पेन्द्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जैन युवा संगठन के रक्तदान प्रभारी गौरव जैन टोनू पत्रकार ने किया कार्यक्रम के अंत मे संरक्षक प्रदीप सतरवांस ने सभी का आभार व्यक्त किया।